चंपावत‌। यहां आडिटोरियम में चल रहे कुमाऊनी भाषा सम्मेलन में इस बात पर संतोष व्यक्त किया गया जिस भाषा के उन्नयन एवं उसे घर-घर की की भाषा बनाने की दिशा में किए जा रहे प्रयास अपने रंग दिखने लगे हैं। इसका यह परिणाम निकला है कि अब प्रवासियों के परिवारों समेत हर घर में कुमाऊनी भाषा में बोलने पर आत्म गौरव की अनुभूति होने लगी है। इस दिशा में विभिन्न क्षेत्रों में जो प्रयास किया जा रहे हैं उसे देखते हुए पक्का यकीन होने लगा है कि कुमाऊनी भाषा के अच्छे दिन आने लगे हैं। कुमाऊनी पत्रिका “पहरु” एवं उत्तराखंड भाषा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित सम्मेलन में उत्तराखंड समेत लखनऊ, दिल्ली, मुंबई आदि संस्थाओं से आए बुद्धिजीवों ने कुमाऊंनी साहित्य के विकास में किए गए उल्लेखनीय कार्यों के लिए उन्हें सम्मानित किया गया। ललित फुलेरा द्वारा शब्दकोश व्याकरण, शशि शेखर जोशी द्वारा कुमाऊनी स्मारीका, प्रो प्रभा पंत द्वारा कुमाऊनी गद्य साहित्य, डॉ गीता खोलिया द्वारा उपन्यास लेखन, शिवराज सिंह भंडारी को राम सिंह लोधियाल साहित्य पुरस्कार, प्रो प्रभा पंत को मुन्नी जोशी कुमाऊनी साहित्य पुरस्कार, पिथौरागढ़ की डॉ आनंदी जोशी नाटक लेखन, हल्द्वानी की प्रभा पांडे को बाल कहानी, हल्द्वानी की ही लक्ष्मी बडशिलीया को व्यंग लेखन एवं प्रो गीता खोलिया को समालोचना लेखन पर पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कुमाऊनी भाषा को हर क्षेत्र में मंच प्रदान कर रही है तीलू रौतेली पुरस्कार प्राप्त सोनिया आर्य को भी सम्मानित किया गया।
पूरी तरह कुमाऊनी भाषा में चल रहे सम्मेलन में रामचरितमानस का कुमाऊनी भाषा में अनुवाद करने पर पर गंगोलीहाट के योगेंद्र बिष्ट, कुमाऊनी नाटक लेखन में धन सिंह मेहता “अनजान”, को, कुमाऊनी कविता में ब्रिगेडियर डीके जोशी को भी पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। कुमाऊनी पत्रिका पहरू के संपादक एवं कुमाऊनी भाषा साहित्य व संस्कृति के प्रचार सचिव डॉ हयात सिंह रावत, उत्तराखंड भाषा संस्थान की उपनिदेशक सुखविंदर कौर ने कहा कुमाऊनी भाषा में निहित समृद्ध लोक संस्कृति का लगातार विकास होता जा रहा है। इस सम्मेलन में इसकी सार्थकता को प्रतिपादित किया है। सम्मेलन में विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी, एडवोकेट शंकर दत्त पांडे आदि ने भी अपने प्रभावी विचार रखें। अध्यक्षता एडवोकेट जमुना सिंह बिष्ट एवं संचालन डॉ सतीश चंद्र पांडे द्वारा किया गया ।

By Jeewan Bisht

"द पब्लिक मैटर" न्यूज़ चैनल पर स्वागत है. यहां आपको मिलेगी उत्तराखंड की लेटेस्ट खबरें, पॉलिटिकल उठापटक, मनोरंजन की दुनिया, खेल-जगत, सोशल मीडिया की वायरल खबरें, फिल्म रिव्यू, एक्सक्लूसिव वीडियोस और सेलिब्रिटीज के साथ बातचीत से जुड़े रहने के लिए बने रहे "द पब्लिक मैटर" के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

NEWS