लोहाघाट। उत्तराखंड की वीर प्रसूता भूमि में जहां यहां की माताओं ने अपने बेटों को भारतीय रक्षा पंक्ति को मजबूत करने एवं देश की सुरक्षा के लिए ही जन्म देकर इस महान परंपरा का पीढ़ी दर पीढ़ी आगे बढाते जा रहे हैं । तथा उन्होंने अपने खून से भारतीय सेना के गौरवशाली इतिहास को लिखा है। आज इन युवाओं की देश को जरूरत है। इसलिए वायु सेवा की ओर से विभिन्न विद्यालयों में जागरूकता शिविर आयोजित कर युवाओं को सेना की ओर आकर्षित किया जा रहा है। यह बात राजकीय इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य एचडी चौबे की अध्यक्षता एवं पीसी पाटनी के संचालन में हुए कैरियर काउंसलिंग कार्यक्रम में विंग कमांडर एवं कमांडिंग ऑफिसर विशाल चोपड़ा ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने खुशी व्यक्त की आज भी यहां का नौजवान सेना का अंग बनने में अपनी शान और गौरव का अनुभव करता है ।
छात्रों एवं एनसीसी कैडिटों ने सेनाधिकारियों से तमाम सवाल पूछ कर जहां अपनी जिज्ञासाओं को शांत किया वहीं उन्होंने भर्ती होने के प्रति अपनी दिली इच्छा भी जाहिर की । सैन्य अधिकारियों ने नौजवानों को वायुसेना के अग्निवीर में भर्ती होने के मानकों की जानकारी देते हुए कहा कि यदि वे नशे से दूर रहे तो वह भर्ती के मानकों को आसानी से पूरा कर सकते हैं। उन्होंने युवाओं को आगाह किया कि वह हाथों में किसी प्रकार का टैटू इत्यादि का छाप न लगाएं , यह आपकी अयोग्यता का एक कारण बन सकता है। इस अवसर पर सार्जेंट राकेश सरण, रविंद्र आदि ने दृश्यसभ्य से भी युवाओं से संवाद किया । कार्यक्रम में एनसीसी अधिकारी डीके भट्ट , बीके सिंह, एनसी पांडे , भुवन प्रथोली , हेमा जोशी भी मौजूद थे । उधर राजकीय इंटर कॉलेज खेतीखान एवं सिप्टी में भी इसी प्रकार की जानकारी वायु सेवा के अधिकारियों द्वारा दी गई ।