लोहाघाट। राज्य सरकार के एक वर्ष पूरा होने पर विकास खण्ड परिसर में आयोजित सरकार जनता के द्वारा कार्यक्रम में सैकड़ों लोगों को विभिन्न सुविधाओं से जोड़ा गया। इस अवसर पर विभिन्न विभागों द्वार स्टाल लगाकर लोगों को विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारियॉ दी गयी। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 02 दिव्यांगों को प्रमाण-पत्र जारी करने के साथ दो दर्जन लोगों का उपचार किया जबकि आयुर्वेदिक विभाग द्वारा 159 और होम्योपेथी चिकित्सा विभाग की ओर से 154 लोगों का निःशुल्क उपचार के साथ स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया। समाज कल्याण विभाग की ओर से 23, कृषि 30, डेरी विकास 22, राजस्व विभाग 8, आपूर्ति विभाग 3, विधिक सेवा प्रधिकरण 45, जल संस्थान 03, सहकारिता विभाग की ओर से 10 लाभार्थियों को कृषि चैक वितरण तथा बाल विकास विभाग द्वारा मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किटों का वितरण, एलिम्को की ओर से तीन कान की मशीन व वाकिंग स्टिक(बैसाकी), एक व्यक्ति को कृत्रिम अंग उपलब्ध कराये गये। मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से 5 लोगों को चैक वितरित किये गये। विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टालों में भारी भीड़ देखी गयी। शिविर में आधार पंजीकरण के अलावा उनमें सुधार कर लोगों को बहुत बड़ी राहत पहुॅचायी गयी।
इससे पूर्व ब्लाक प्रमुख नेहा ढेक की अध्यक्षता, खण्ड विकास अधिकारी के0के0 पाण्डेय एवं भय्यू बोरा के संचालन में हुयी विकास गोष्टी में वक्ताओं का कहना था कि मुख्यमंत्री धामी जी के नेतृत्व में उत्तराखण्ड में रोज विकास की नई कड़ियॉ जुड़ती जा रही हैं। आम आदमी को यह एहसास होने लगा है कि सरकार उनके भविष्य के प्रति चिन्तित है। वक्ताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री धामी द्वारा चम्पावत को माडल जिला बनाने के संकल्प में आम लोगों से भागीदार बनने की अपील की गयी है। गोष्टी में अपर जिलाधिकारी हेमन्त वर्मा, उपजिलाधिकारी रिंकू बिष्ट, ए0सी0एम0ओ0 डा0इन्द्रजीत पाण्डेय, जिला समाज कल्याण अधिकारी आर0एस0 सामन्त, डेरी विकास विभाग के सहायक निदेशक सुनील अधिकारी, डा0 जावेद खान, विद्युत विभाग के बसन्त सिंह, अशोक कुमार, उद्यान विभाग के ए0डी0ओ0 आशीष खर्कवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष चम्पावत निर्मल महरा, नगर पालिका लोहाघाट के अध्यक्ष गोविन्द वर्मा, सुभाष बगौली आदि द्वारा अपने विचार व्यक्त किये गये। युवक मंगल दल गंगनौला के स्वयं सेवक बलदेव प्रसाद ने मशकबीन में अपना जादूई स्वर बिखेर कर लोगों को अपनी प्रतीभा का लोहा मनाने को विवश कर दिया। गोष्टी में कई आवास विहीन लोग आये हुये थे, जिन्हे निराश होकर लोटना पड़ा। अलगत्ता खण्ड विकास अधिकारी के0के0 पाण्डेय द्वारा बताया गया कि पी0एम0ए0वाई0(जी0) का आवास पोर्टल न खुलने के कारण यह दिक्खत आ रही है। पोर्टल खुलते ही पात्र व्यक्तियों का चयन शुरू हो जायेगा।