आयुष्मान भव: कार्यक्रम के अंतर्गत मंगलवार को जिला अस्पताल चम्पावत में कैंप लगाकार लोगों की आभा आईडी बनवाई गई साथ ही डिग्री कॉलेज चम्पावत में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा कैंप लगाकर विद्यार्थियों के स्वास्थय की जांच की गई और आभा आईडी बनाकर विद्यार्थियों को जागरूकर कर लोगों को जागरूक करने की अपील की गई। लोहाघाट में डिग्री कॉलेज, राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज और भागीरथी इंस्टीट्यूट लोहाघाट में स्वास्थ मेले का आयोजन किया गया। जिसमें 292 मरीजों ने स्वास्थ्य मेले का लाभ उठाया। मरीजों को निःशुल्क दवा वितरीत की गई । वहीं उप जिला चिकित्सालय लोहाघाट में डॉक्टरों द्वारा मरीज देखने से पहले मरीजों की आभा आईडी बनाई गई और उसके होने वाले लाभ के बारे में बताया गया।
पूरे जिले में स्वास्थ्य विभाग की टीम 58 गांवों में घर- घर जाकर लोगों को आभा आईडी बनाई और स्वैच्छिक ई-रक्तदान पंजीकरण किया और इसके प्रति लोगों को जागरूक किया गया। वहीं स्वास्थ्य विभाग के सभी कर्मचारियों द्वारा अपनी आभा आईडी बनाई गई। जिला अस्पताल चम्पवात में इलाज के लिए आये मरीजों की आभा आईडी बनाई गई जो लोग आयुष्मान कार्ड से छूट रखे थे उनका आयुष्मान कार्ड बनाया गया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 के0 के0 अग्रवाल ने बताया की जिले की सभी सीएचओ, एएनएम, और आशाओं गांव स्तर में जाकर लोगों आभा आईडी बनाने के लिए जागरूक कर रही हैं। साथ ही इसके फायदे बताये जा रहे। उन्होंने बताया की मंगलवार को 12 स्कूलों 4 डिग्री कॉलेजों और 52 गांवों में कैंप लगाकर लोगों को परामर्श दिया गया और आभा आईडी बनाकर जागरूक किया गया। उन्होंने कहा, मंगलवार को जनपद में 410 परिवारों का भ्रमण किया गया, 947 आभा आईडी बानाई गई और 315 लोगों द्वारा ई-रक्तदान पंजीकरण किया गया।