लोहाघाट। रोडवेज के हल्द्वानी डिपो से हल्द्वानी -रीठा साहिब बस सेवा शुरू किए जाने से लोगों को काफी राहत मिली हुई थी। लेकिन रोडवेज प्रशासन द्वारा एकाएक बिना किसी कारण के बस सेवा को बंद किए जाने से लोगों में काफी रोष व्याप्त होने के साथ उन्हें काफी असुविधाएं हो रही है रीठा साहिब मीठे मीठे के चमत्कार के लिए प्रसिद्ध गुरुद्वारा ऐसा दिव्य स्थान है जहां वर्षभर देश विदेश से तीर्थयात्री आते रहते है। इस बीच यहां 2 जून से सालाना जोड़ मेला आयोजित होने वाला है। जिसके लिए अभी से यहां तीर्थ यात्रियों का आना शुरू हो गया है। गुरुद्वारे में श्रद्धालुओं की भीड़ को थामने के लिए पर्याप्त स्थान न होने के कारण यहां तीर्थयात्री दर्शन करने के बाद निकल जाते हैं। बस के कारण न केवल तीर्थ यात्रियों बल्कि सरकार द्वारा वृद्ध लोगों को दी गई सुविधा का लाभ भी लोगों को नहीं मिल रहा हैं। वयोवृद्ध सामाजिक कार्यकर्ता टीकाराम शर्मा का कहना है कि रोडवेज ने लधिया घाटी क्षेत्र के लोगों के साथ सरासर अन्याय किया है।उन्होंने जिला प्रशासन से हस्तक्षेप कर बस चलाने की मांग की है।