लोहाघाट। नगर पालिका के अध्यक्ष के रूप में गोविंद वर्मा नया इतिहास बनाने जा रहे हैं।शुक्रवार को वर्मा तैहरवे नगर पालिका के पहले निर्वाचित अध्यक्ष की हैसियत से अपने पद की शपथ लेकर कार्यभार ग्रहण करेंगे। हालांकि वर्मा ने 2 दिसंबर 2018 को इससे पूर्व नगर पंचायत के अध्यक्ष के रूप में शपथ ली थी। शासन ने 1 जनवरी 2022 को लोहाघाट नगर पंचायत को नगर पालिका का दर्जा दिया गया।इसके बाद भी वर्मा पालिका अध्यक्ष के रूप में कार्य करते रहे। इससे पूर्व 4 मई 2013 को वर्मा की धर्मपत्नी लता वर्मा ने नगर पंचायत के अध्यक्ष के रूप में शपथ ली थी। इस प्रकार देखा जाए तो बर्मा दंपति लगातार तीसरी बार अध्यक्ष की कुर्सी में बैठने जा रहे हैं। इसकी भी खास वजह रही है एकदम सरल आत्मीय व्यवहार एवं हर व्यक्ति के सुख-दुख में परछाई की तरह साथ चलने वाले गोविंद को धर्मपत्नी लताजी व लक्ष्मी के रूप में जब से इनके घर में आई है तब से उनके परिवार में ही नहीं बल्कि पूरे नगर पर भी इसका सकारात्मक प्रभाव पड़ा है।
इस दफा गोविंद जी ने रिकॉर्ड मतों से अपनी जीत सुनिश्चित कर नगर में भाजपा के जनाधार को मजबूती प्रदान कर वह मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के एक विश्वस्त सहयोगी के रूप में सामने आए हैं। गोविंद जी ने नगर के हर वर्ग व धर्म के लोगों में ऐसी मजबूत पैठ बनाई है कि यह सही माइनो में एक सच्चे जनता के हितैषी के रूप में सामने आए हैं।इनके द्वारा नगर क्षेत्र में विकास के जो उल्लेखनीय कार्य किए गए हैं उसे देखते हुए तो अब नगर के आसपास के गांव के लोग भी नगर पालिका में शामिल होने पर विचार कर रहे हैं। गोविंद जी के शपथ ग्रहण समारोह को भव्य व यादगार बनाने के लिए नगर के हर वर्ग के लोग जुटे हुए हैं। इस अवसर पर नवनिर्वाचित सभासद आरती देवी,सुरेश फरत्याल,रेनु गढ़कोटी,दीपा गोस्वामी, योगेश जोशी,खड़क सिंह एवं आशीष राय भी शपथ लेगें। रामलीला मैदान को नई दुल्हन की तरह सजाया गया है। पालिका के अधिशासी अधिकारी सौरभ नेगी के अनुसार सुबह 10:30 बजे एसडीएम नितेश डांगर समारोह पूर्वक नवनिर्वाचित पालिका अध्यक्ष व सभासदों को उनके पद की शपथ दिलाएंगे। इस कार्यक्रम के साक्षी बनने के लिए लोगों में होड़ मची हुई।

By Jeewan Bisht

"द पब्लिक मैटर" न्यूज़ चैनल पर स्वागत है. यहां आपको मिलेगी उत्तराखंड की लेटेस्ट खबरें, पॉलिटिकल उठापटक, मनोरंजन की दुनिया, खेल-जगत, सोशल मीडिया की वायरल खबरें, फिल्म रिव्यू, एक्सक्लूसिव वीडियोस और सेलिब्रिटीज के साथ बातचीत से जुड़े रहने के लिए बने रहे "द पब्लिक मैटर" के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!