लोहघाट l राजकीय पीजी कॉलेज में उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय की ओर से शैक्षिक उपाधि हासिल करने वाले ऐसे काम काजी लोगों द्वारा लिए गए प्रवेश के बाद विश्वविद्यालय के अधिकारियों द्वारा आज उनकी काउंसलिंग की गई l महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. संगीता गुप्ता की अध्यक्षता, कार्यक्रम के समन्वयक डॉ. एस. पी. सिंह के संचालन में हुई गोष्ठी में क्षेत्रीय निदेशक पंकज कुमार एवम् डॉ. वि.के. बिरखनी ने नये प्रवेशार्थियों से शिक्षण कार्य को और प्रभावी एवं बेहतर बेहतर बनाने के लिए आपसी संवाद किया गया l प्रवेशार्थियों का कहना था कि उन्हें अध्ययन के लिए दी जाने वाली पुस्तकों को सीधे उनके घर के पत्ते पर भेजी जाए साथ ही कामकाजी लोगों की व्यावहारिक समस्याओं को देखते हुए काउंसलिंग की अवधि बढ़ाई जाए जिससे अधिक से अधिक लोग डिग्री हांसिल कर सके l उन्होंने कहा की महाविद्यालय में स्वस्थ शैक्षिक माहोल होने के कारण यहाँ केन्द्र बनाने के बाद दस हजार से अधिक लोग अपनी शिक्षा का स्तर ऊंच्चा कर चुके है इसके लिए उन्होंने प्राचार्य समेत महाविद्यालय परिवार के प्रति आभार व्यक्त किया उनका कहना था कि वर्तमान शिक्षा क्षेत्र की चुनौतियों का सामना करने एवं रोजगार परख नये तकनीकी विषयों का सृजन किया जाएगा l इस वर्ष इस महाविद्यालय के स्टडी सेंटर में प्रवेश पाने वालों की संख्या एक हजार से अधिक होने जा रही है प्राचार्य ने विश्वविद्यालय से आये अधिकारियों का स्वागत करते हुए स्टडी सेंटर के संचालन एवं प्रवेशार्थियों की शैक्षिक उच्च गुणवक्ता के लिए पूरा ध्यान केन्द्रित किया गया है स्टडी सेंटर के समन्वयक डॉ. एस. पी. सिंह ने विश्वविद्यालय से आये प्रतिनिधियों के प्रति आभार व्यक्त कराते हुए कहा की इस केंद्र में अधिका अधिक ऐसे कामकाजी लोगों को और अधिक प्रवेश दिलाने का प्रयास किया जायेगा जो महाविद्यालय में किन्ही कारणों से स्थाई प्रवेश नहीं ले पाये l गोष्ठी में डॉ. प्रकाश लखेड़ा, डॉ. अभिषेक पंत, डॉ. नम्रता देव महर, डॉ. अभिषेक पंत, डॉ. शांति, चंद्रा जोशी, मनीष बिष्ट, योगेश महरा एवं बृजमोहन जोशी आदि अनेक प्राध्यापकगण एवं छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे l