चंपावत। चंपावत में 10 दिवसीय गोल्ज्यू महोत्सव के बाद रविवार 2 जुलाई को महोत्सव का समापन हो गया समापन के दिन गोरलचौड मैदान में लगी दुकानों से क्षेत्रिय लोगों ने जमकर की खरीदारी। चंपावत में गोल्ज्यू महोत्सव का समापन हुआ इस दौरान गोल्ज्यू मंदिर में धार्मिक अनुष्ठान किए गए बाद में भंडारे का आयोजन किया गया, अंतिम दिन लोगों ने जमकर खरीदारी की। महोत्सव के समापन के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा सभी पत्रकारों को सम्मानित किया गया।
नगर पालिका अध्यक्ष विजय वर्मा ने कहा महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम के अलावा व्यापारिक गतिविधियां भी हुई वही पालिका अध्यक्ष और नगर पालिका ईओ अशोक वर्मा ने बताया कि अगले वर्ष 5 मई से महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने सफल आयोजन के लिए सभी लोगों का आभार जताया इससे पूर्व हरीश पांडे ने धार्मिक अनुष्ठान किए मंदिर के महंत अमित गिरी ने श्रद्धालुओं को दिया आशीर्वाद।