लोहाघाट। अद्वैत आश्रम मायावती के धर्मार्थ चिकित्सालय की ओर से अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी शिविर लगाकर लोगों को राहत देने की श्रृंखला शुरू कर दी गई है। इन शिविरों का मुख्य उद्देश्य ऐसे बच्चों एवं बुजुर्गों को चिकित्सा सेवा के साथ उनके आंखों की जांच करना है जो चिकित्सालय आने में असमर्थ हैं। आश्रम के अध्यक्ष स्वामी शुद्धिदानंद जी महाराज के दिशा निर्देशन एवं चिकित्सालय के प्रभारी स्वामी एकदेवानंद जी महाराज के नेतृत्व में नौगांव रेगडू से 10 दिनीं ग्रामीण शिविरों की शुरुआत की गई जिसमें बाल रोग विशेषज्ञ डॉ देवाशीष पाल, फिजिशियन डॉ अनुज सिंह राणा, दंत रोग चिकित्सक डॉ लोकेश जोशी, नेत्र सहायक सरस्वती गोरई एवं मानव कुंड द्वारा रोगियों का उपचार करने के साथ मौके में ही आंखों के चश्मे वितरित किए जा रहे हैं। इस दौरान मोतियाबिंद आदि की भी जांच कर ऐसे लोगों को चिन्हित किया जा रहा है जिनका अक्टूबर माह में धर्मार्थ चिकित्सालय में आयोजित होने वाले विशेष चिकित्सा शिविर में निशुल्क ऑपरेशन किया जाएगा। रेगडू व दिगालीचौड़ में 700 से अधिक रोगियों का उपचार किया गया।
चिकित्सालय के प्रभारी स्वामी एकदेवानंद जी महाराज ने बताया कि आज बापरू गांव में शिविर चल रहा है जबकि 9 जुलाई को दुबचौड़ा, 10 को मध्यगंगोल,11 को खेतीखान, 12 को कर्णकरायत, 13 जुलाई को गंगोलीहाट एवं 14 जुलाई को पुनः दिगालीचौड़ में रोगियों की तादाद अधिक होने के कारण वहां दोबारा शिविर लगाया जाएगा। स्वामी जी के अनुसार जिन लोगों के आंखों की जांच की जा रही है उनके लिए एक माह बाद गांव में ही शिविर लगाकर उन्हें चस्मो का वितरण किया जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह उक्त शिविरों का अत्यधिक लाभ उठाएं।
