चंपावत। चंपावत जिले में बनाअग्नि को लेकर वन विभाग अलर्ट मोड में है । डीएफओ चंपावत आर0सी0कांडपाल के निर्देश पर बाराकोट ब्लॉक में काली कुमाऊ रेंज में वन विभाग के द्वारा रेंजर के नेतृत्व में अभियान चलाकर जंगलों को आग से बचाया जा रहा है। बुधवार को डीएफओ के निर्देश पर बनकर्मियों ने बन बीट अधिकारी राजेंद्र भट्ट के नेतृत्व में बनाअग्नि रोकने के लिए पनार से लेकर मरोड़ाखान तक गस्त की तथा लोगों को जंगलों में आग न लगाने के लिए प्रेरित किया मालूम हो शासन को बनाअग्नि को लेकर काफी गंभीर है। जिसके तहत वन विभाग को हाई अलर्ट में रखा गया है बारिश आता है यहां तक की बन कर्मियों की छुट्टियां तक निरस्त कर दी गई है। बन बीट अधिकारी राजेंद्र भट्ट ने बताया विभाग ने लगभग 15 फायरवाचरों की संवेदनशील स्थानों में तैनाती की गई है। जो कि बनाअग्नि की घटनाओं की जानकारी टीम को दे रहे हैं इसके अलावा रेंजर ,फॉरेस्ट गार्ड, बन दरोगावो व फायर वाचरो को अलर्ट मोड रखा गया है। वहीं विभाग ने लोगों से जंगल में आग लगने की घटना की सूचना तथा आग लगाने वाले की सूचना विभाग की देने की अपील की है।