लोहाघाट। सूखे से विकट हालात सामने आने लगे हैं। नगर तथा ग्रामीण क्षेत्र में जहां जल संकट गहराने लगा है वहीं अस्पतालों में मौसमी बुखार के रोगियों की तादाद 25 फ़ीसदी तक बढ़ चुकी है।गर्म घाटियों में गेहूं, सरसों,मसूर, चना,मटर आदि की खेती पूरी तरह बर्बाद हो चुकी है।मजपीपल क्षेत्र में लोगों ने गेहूं के खेतों में मवेशियों को छोड़ दिया है। ग्रामीण पृष्ठभूमि से जुड़े पत्रकार पुष्कर सिंह बोहरा का कहना है कि इस वर्ष मौसम की वर्षा न होने से गेंहू कि बुआई के बाद से गेहूं के पौधे मार्च माह तक भी आधे फीट से ऊपर नहीं बढ़ पाए। जिससे लोग खेतों में मवेशियों को छोड़ने के लिए मजबूर हो गए हैं। घाटी क्षेत्रों में वर्षा ठीक ठाक होने पर लोग वर्ष भर के लिए अनाज पैदा कर लिया करते थे। लेकिन इस दफा फसल चौपट हो चुकी है।किसान खेत एवं आसमान की ओर टकटकी निगाह लगाए हुए हैं।सूखे के कारण अगेती आलू की पैदावार भी प्रभावित हो गई है जबकिं फलों-फुलो ,वैमौसमी सब्जियों एवं आलू की खेती भी बर्बादी की ओर आगे बढ़ती जा रही है‌। किसान कर्ज के बोझ तले दबे जा रहे हैं।भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष नवीन करायत के अनुसार आज किसान सबसे खराब दौर से गुजर रहा है।किसानों को सरकारी सहारे की बहुत जरूरत है। प्रगतिशील किसान गोपाल मनराल के अनुसार किसानों ने चंपावत जिले को सूखाग्रस्त क्षेत्र घोषित करने की मांग उठाई है।
उधर सूखे से निपटने के लिए जल संस्थान द्वारा रणनीति तैयार कर ली गई है जल संस्थान के ईई युनुस बेलाल के अनुसार पेयजल संकट दिनो दिन गहराता जा रहा है। विभाग द्वारा अभी तक किए गए सर्वेक्षण के अनुसार नगरीय क्षेत्रों में समूचा लोहाघाट नगर गंभीर पेयजल संकट की चपेट में आ चुका है जबकि चंपावत नगरपालिका क्षेत्र के 9 तथा टनकपुर के आधा दर्जन वार्डो में पेयजल संकट पैदा हो गया है। इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्रों मे 34 क्षेत्र पेयजल संकट के लिए चयनित किए गए हैं। विभाग द्वारा इन स्थानों में टैंकर व पिकअप के जरिए जलापूर्ति की जाएगी।जिसके लिए 15 मार्च को टेंडर आमंत्रित किए गए हैं। टैंकर व पिकअप द्वारा बाराकोट वह धौन से पेयजल की आपूर्ति की जाएगी।विभाग द्वारा 640 हैंडपंपों को सुचारू रखने के भी प्रयास किए गए हैं। जहां कहीं हैंडपंप खराब होंगे उन्हें शीघ्र स्थानीय स्तर पर ठीक कर चालू किया जाएगा।

By Jeewan Bisht

"द पब्लिक मैटर" न्यूज़ चैनल पर स्वागत है. यहां आपको मिलेगी उत्तराखंड की लेटेस्ट खबरें, पॉलिटिकल उठापटक, मनोरंजन की दुनिया, खेल-जगत, सोशल मीडिया की वायरल खबरें, फिल्म रिव्यू, एक्सक्लूसिव वीडियोस और सेलिब्रिटीज के साथ बातचीत से जुड़े रहने के लिए बने रहे "द पब्लिक मैटर" के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!