लोहाघाट। राजकीय पीजी कॉलेज की भूगोल विभाग प्रवक्ता एवं नमामि गंगे कार्यक्रम की नोडल अधिकारी डॉ सुमन पांडे को रोहतक (हरियाणा) की गुरु फाउंडेशन द्वारा इस वर्ष के पर्यावरण मित्र पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है। डॉ पांडे उत्तराखंड की पहली महिला पर्यावरण मित्र हैं। जिन्हें पुरस्कार के चयनित किया गया। डॉ पांडे द्वारा पर्यावरण एवं जल संरक्षण के लिए पौधा रोपण, वक्षों का संरक्षण, उन्हें आग से बचाने एवं हर परिवार को प्रतिवर्ष अपने आत्मीय जनो की स्मृति को तरो ताज़ा रखने के लिए लगातार जनजागरण किया जाता रहा है। डॉ पांडे को पर्यावरण मित्र पुरस्कार के लिए चुने जाने पर प्राचार्य प्रो संगीता गुप्ता समेत महाविद्यालय परिवार द्वारा उन्हें बधाई दी गई है।