लोहाघाट। पीजी कॉलेज की असिस्टेंट प्रोफेसर एवं साहित्यकार डॉ सुमन पान्डेय को विश्व में 400 घंटे का अंतरराष्ट्रीय वर्चुअल कवि सम्मेलन में सहभाग कर अपनी शानदार रचनाओं को परोसने के लिए उन्हें आयोजक बुलंदी संस्था की ओर से यह सम्मान दिया गया है। हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित इस कवि सम्मेलन में दुनिया के 45 देशों के कवियों ने अपनी भागीदारी की थी। डॉ पान्डेय को यह सम्मान मिलने पर lमहाविधालय की प्राचार्य डॉ संगीता गुप्ता, भूगोल विभाग प्रभारी डॉ लता कैड़ा, डॉ उपेन्द्र सिंह चौहान, डॉ बन्दना चंद्र, डॉ सोनाली कार्तिक, शोध छात्र नवीन राय, रमेश चंद्र भट्ट, रमेश चंद्र जोशी आदि ने शुभकामनाएं दी हैं।