चंपावत। रसायन विज्ञान के क्षेत्र में लगातार शोध कर अंतरराष्ट्रीय मंच में उत्तराखंड का गौरव व गरिमा को बढ़ाते आ रहे एवं हाल ही में इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ ऑर्गेनाइज्ड रिसर्च की ओर से दिल्ली में आयोजित समारोह में राष्ट्रीय शैक्षिक उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित किए गए डॉ डी एन गहतोड़ी को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने कहा डॉ गहतोड़ी उत्तराखंड की उन विभूतियां में से हैं जो साधनों व संसाधनों के अभाव के बावजूद अपनी मेधा के बल पर रसायन विज्ञान के क्षेत्र में ऐसे तमाम शोध करते आ रहे हैं जो उत्तराखंड की ही नहीं देश के युवाओं को नई रोशनी मिल रही है। इनके बीस से अधिक शोध पत्र तथा दो पेटेंट प्रकाशित हो चुके हैं। शिक्षण एवं शोध के क्षेत्र में डॉ गहतोड़ी न केवल उत्तराखंड के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बनकर उभरे हैं बल्कि इन्होंने रसायन विज्ञान के प्रति उनमें नई सोच पैदा की है। इस प्रकार की प्रतिभाओं को सम्मानित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें स्वयं गर्व की अनुभूति होती है। उन्होंने न केवल डॉ गहतोड़ी को बधाई दी, बल्कि कहा कि उनके इस कार्य में सहयोगी भी बनना चाहेंगे। उन्होंने कहा मेरे मॉडल जिले के सुदूर पाटी ब्लॉक के बड़ेत गांव के रहने वाले डॉ डी एन गहतोड़ी के कैटालिसिस क्षेत्र में विभिन्न कार्बनिक एवं अकार्बनिक रूपांतरणों में राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किए गए महत्वपूर्ण शोध पत्र जब विश्वप्रसिद्ध विज्ञान के क्षेत्र में किए जा रहे रॉयल सोसाइटी ऑफ लंदन में प्रकाशित होने लगें तो निश्चित तौर पर यह डॉ डी एन गहतोड़ी की लगन एवं प्रतिभा की चमक का ही प्रतिफल है। डॉ गहतोड़ी को बधाई देते हुए उच्च शिक्षा निदेशक डॉक्टर सी डी सूंठा ने अपने संदेश में कहा कि यह सम्मान उन्हीं का नहीं बल्कि उत्तराखंड के शिक्षा जगत का ऐसा सम्मान है जो यहां की छिपी प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने का मार्ग प्रशस्त करेगा। इस मौके पर चंपावत व्यापार संघ के अध्यक्ष विजय चौधरी, भाजपा एससी एसटी प्रकोष्ठ के जिला महामंत्री सूरज प्रहरी,पूर्व सभासद रोहित बिष्ट, सामाजिक कार्यकर्ता विकास शाह आदि मौजूद थे।