चंपावत। सिगरेट की एक कश पीने वाले को मौत के और नजदीक ले जाती है वंही तम्बाकू एवं इससे बने उत्पाद गुटका आदि से जानलेवा कैंसर पैदा होता है, जिससे बचने के लिए सामाजिक जागरूकता ही एकमात्र समाधान है। यह बात जिलाधिकारी नवनीत पाण्डे ने यूनिवर्सल इंटर कॉलेज परिवार को तंबाकू का सेवन न करने संबंधी कार्यक्रम में व्यक्त किए।
इस अवसर पर जिलाधिकारी नवनीत पांडे ने यूनिवर्सल इंटर कॉलेज चंपावत में बच्चों, अध्यापकों व अन्य स्टाफ को तंबाकू का सेवन न करने की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि इसके सेवन से कैंसर जैसी गंभीर बीमारी होती है यह मानव जीवन को खत्म करने का काम करती है इसीलिए हमें तंबाकू वह इससे बने उत्पादों से दूर रहना है इसकी सेवन को नहीं करना है साथ ही जिलाधिकारी ने स्कूली बच्चों को तंबाकू के खतरे और स्वास्थ्य पर पड़ने वाले इसके नकारात्मक प्रभाव के प्रति लोगों को लोगों में जागरूकता फैलाने की अपील की।
विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक अजय गणपति ने कहा कि हर साल 31 में को विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया जाता है। जिसका मकसद लोगों को तंबाकू से होने वाले खतरों के बारे में बताना और जागरूक करना है। जिससे वह खुद इससे बचे और साथ ही दूसरों को भी इसके सेवन करने से रोके। उन्होंने तंबाकू का इस्तेमाल किस तरह से शरीर के लिए नुकसानदेह है इस पर भी विस्तार पूर्वक जानकारी दी।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी के के अग्रवाल ने बताया कि विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य तंबाकू के खतरों और स्वास्थ्य पर पड़ने वाले इसके नकारात्मक प्रभाव के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाना है इतना ही नहीं इसके साथ-साथ निकोटिन व्यवसाय और तंबाकू के सेवन से होने वाली बीमारियों और महत्व को भी काम करना है।
इस दौरान स्कूली छात्रों द्वारा हाथों में स्लोगन पट्टियां लेकर लोगों को तंबाकू से दूर रहने का संदेश दिया।
इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी कुलदीप यादव, स्कूली बच्चे, एनसीसी के छात्र, अध्यापक, स्टाफ सहित अन्य उपस्थित रहे।

By Jeewan Bisht

"द पब्लिक मैटर" न्यूज़ चैनल पर स्वागत है. यहां आपको मिलेगी उत्तराखंड की लेटेस्ट खबरें, पॉलिटिकल उठापटक, मनोरंजन की दुनिया, खेल-जगत, सोशल मीडिया की वायरल खबरें, फिल्म रिव्यू, एक्सक्लूसिव वीडियोस और सेलिब्रिटीज के साथ बातचीत से जुड़े रहने के लिए बने रहे "द पब्लिक मैटर" के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *