गोरलचौड़ मैदान चम्पावत में नशा हटाओ-जीवन बचाओ संयोजक प्रवक्ता सामश्रवा आर्य ने जागरूकता अभियान चलाया। संयोजक आर्य ने बताया कि नशे की संगति हमारे जीवन के लिए इतनी नाशकारी और भयावह होती है कि वह हमें तथा हमारे जीवनचक्र को इतनी बुरी तरह प्रभावित कर देती है। जिस कारण हमारी व्यवस्थित जीवनशैली और जीवन सब कुछ खोखला हो जाता है। हाथ लगती है तो केवल निराशा व हताशा। इसलिए हम स्वयं जागरूक रहें और परिवार व समाज में दूसरों को भी सचेत करते रहें। इस अवसर पर संकल्प अभियान में सहयोग देने वाले भुवन धौनी, संजय धौनी, हरीश धौनी, शिवानी, पूजा, अंकिता, अनामिका, नितिन, सुमित, अंकित, देवेंद्र प्रसाद व प्रशांत आदि दर्जनों युवा मौजूद रहे।