अल्मोड़ा। अल्मोड़ा में योग विज्ञान विभाग सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के तत्वाधान में , योग विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ नवीन भट्ट जी द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के तहत पूरे देश प्रदेश में 21 मई से 21 जून तक एक माह के निशुल्क ‘आओ हम सब योग करे’ अभियान को पूरे विधिवत रूप से चलाया जा रहा है। अभियान के नियम व प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मंगलवार को तहसील परिसर चम्पावत में कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। जहा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक मनोज जी ने दीप प्रज्वलित कर क्षेत्र में योग की शुरुआत की तथा युवाओं को योग के बारे में बताया तथा फिर योग प्रशिक्षक भागीरथी व हर्षित ने छात्र-छात्राओं को योग प्रशिक्षण दिया । और साथ साथ योग की महत्वपूर्ण जानकारी दी , और जिला प्रचारक मनोज जी ने कहा कि योग भारत की ऐसी धरोहर है जो प्राचीन काल से लोगों को निरोगी जीवन देने में मदद करती आई है । अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना चुके योग के फायदे वयस्को तक ही सीमित नहीं हैं बच्चे और बुजुर्ग भी रोजाना योगाभ्यास करके योग के फायदे उठा सकते है
तो वही परिसर चम्पावत का प्रत्येक योग प्रशिक्षक अपने पड़ोस में एक माह तक निशुल्क योग का प्रशिक्षण देगा।