टनकपुर। उत्तर भारत के सुप्रसिद्ध मां पूर्णागिरि मेले में आज सुबह हुए दुखद हादसे में मृतकों की संख्या पांच हो गई है। वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हादसे पर गहरा दुख जताया है। जिला प्रभारी मंत्री ने उप जिला अस्पताल पहुंच कर घायलों का हाल जाना और अफसरों को घायलों के उपचार में किसी भी प्रकार की कोताही न बरतने के निर्देश दिए। जिला प्रभारी मंत्री रेखा आर्य ने दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजनों को सरकार की ओर से एक लाख और घायलों को 50 हजार रुपये की मदद करने का ऐलान किया है। वहीं डीएम नरेंद्र सिंह भंडारी ने हादसे की मजिस्ट्रेटी जांच कराने की बात कही है।

आज गुरुवार की सुबह ठुलीगाड़ के पास यात्री पार्किंग में खड़े बस का इंतजार कर रहे थे। तभी एक तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आ गए। हादसे का शिकार हुए सभी लोगों को टनकपुर अस्पताल लाया गया। कुछ लोगों ने इलाज से पहले ही दम तोड़ दिया। जबकि कुछ घायलों का टनकपुर उप जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस हादसे की जांच में जुटी है।

मृतकों का विवरण

  • बद्री नारायण पुत्र राम लखन उम्र 43 वर्ष, निवासी सौहराव, बहराईच उ.प्र. ।
  • माया राम पुत्र बब्बू (29), उपरोक्त सौहराव, बहराईच उ.प्र. ।
  • नेत्रावती पुत्री वीर सिंह( 20), निवासी पिण्डा, बिल्सी बदायूं उ.प्र.।
  • अमरावती पत्नी मोहन सिंह(26) निवासी पिण्डा, बिल्सी बदायूं उ.प्र.।
  • रामदेई पत्नी तोता राम( 30) निवासी सौहराव बहराईच उ.प्र. ।

By Jeewan Bisht

"द पब्लिक मैटर" न्यूज़ चैनल पर स्वागत है. यहां आपको मिलेगी उत्तराखंड की लेटेस्ट खबरें, पॉलिटिकल उठापटक, मनोरंजन की दुनिया, खेल-जगत, सोशल मीडिया की वायरल खबरें, फिल्म रिव्यू, एक्सक्लूसिव वीडियोस और सेलिब्रिटीज के साथ बातचीत से जुड़े रहने के लिए बने रहे "द पब्लिक मैटर" के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *