लोहाघाट। अल्मोड़ा के मूल निवासी वैभव कांडपाल के पीसीए परीक्षा में राज्य में दूसरा स्थान प्राप्त करने पर पहली बार अपने जीवन को संवारने वाले लोहाघाट नगर में आगमन पर उनका रामलीला कमेटी एवं नागरिकों द्वारा उन्हें लोहाघाट का गौरव बताते हुए उनका नागरिक अभिनंदन किया गया। मालूम हो कि वैभव की माता यहां लम्बे समय से जीजीआईसी लोहाघाट की शिक्षिका एवं पिता आरसी कांडपाल रिटायर होने तक स्थानीय गैस एजेंसी में सेवारत रहे जिसके कारण वैभव का बचपन एवं शिक्षा लोहाघाट में ही हुई तथा वह मैधावी छात्र के साथ उन्हें रामलीला के कई पात्रों की भी शानदार भूमिका निभाई थी। वैभव ने जीवन का ऊंचा लक्ष्य प्राप्त करने का इरादा बनाया हुआ है। पहली सीढ़ी इन्होंने उस समय पार की जब उत्तराखंड सरकार द्वारा आयोजित अधिशासी अधिकारी की परीक्षा में, वैभव पूरे प्रान्त में टॉपर घोषित किए गए थे। उसके बाद पीसीए मैन परीक्षा में राज्य स्तर पर दूसरे स्थान पर रहे हैं। रामलीला मैदान में आयोजित समारोह में वैभव एवं उनके माता पिता को भावनाओं के साथ सम्मानित करते हुए उन्हें लोहाघाट का गौरव बताया वक्ताओं का कहना था कि वैभव ने अपने पुरुषार्थ व जीवन का ऊंचा लक्ष्य निर्धारित करने के बाद जो सफलता प्राप्त की है उससे निश्चित तौर पर यहां के युवक एवं युवतियों को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिली है।
वैभव एवं उसके माता-पिता ने उन्हें दिए गए सम्मान के लिए सभी के प्रति आभार व्यक्त किया कहा पिछले ढाई दशक से यहां के सामाजिक जीवन में घुल मिल कर उन्हें जो सम्मान मिला उसे शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता। वैभव ने कहा जीवन में सफलता का कोई शॉटकट रास्ता नहीं होता है। इसके लिए कठिन परिश्रम एवं ऊंची उड़ान भरने का लक्ष्य तय करना पड़ता है उन्होंने अपनी सफलता के लिए अपने माता-पिता, गुरूजनों एवं क्षेत्रीय लोगों का आशीर्वाद बताया साथ ही यह भी कहा कि जीवन मार्ग को सफल बनाने के लिए माता-पिता के अलावा सभी गुरुजनों के प्रति हमारा सदा श्रद्धा व सम्मान का भाव होना चाहिए। वे अपने पूरे सेवा काल में ग़रीबों का सहारा बनने की इच्छा रखते हुए कार्य करेंगे समारोह में निवर्तमान पालिकाध्यक्ष गोविंद वर्मा, पूर्व अध्यक्ष भूपाल मेहता, रामलीला कमेटी के अध्यक्ष जीवन मेहता, कैलाश बगोली, मुकेश साह, किरन पूनेठा, भावना कलौनी, जीवन कलौनी, शिक्षक नरेश राय, प्रकाश राय, लोकेश पांडे, पिंकी फर्त्याल, जगदीश जोशी, जीवन गहतौड़ी, ईश्वरी साह, सरोज पुनेठा, कविता बोरा आदि ने वैभव को लोहाघाट का गौरव बताया।
जिलाधिकारी ने भी वैभव व उसके माता-पिता को किया सम्मानित।
चम्पावत। जिलाधिकारी नवनीत पाण्डे ने वैभव एवं उनके माता पिता को सम्मानित करते हुए कहा कि वैभव ने अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति के बल पर जो मुकाम हासिल किया है उससे इनके लक्ष्य को प्राप्त करने के द्वार खुल गए हैं। उन्होंने जीवन में सफलता के टिप्स देते हुए जीवन के हर क्षेत्र में समर्पित होकर ईमानदार प्रयास किए जाने का अलग ही आनंद होता है। वैभव ने जिलाधिकारी से कहा कि मैं आपको अपना सही मायनो में मार्ग दर्शक मानता हूं तथा उन्होंने व उनके माता पिता ने जिलाधिकारी के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की।