लोहाघाट। डॉ लीलाधर भट्ट सरस्वती शिशु मंदिर, कर्णकरायत का वार्षिकोत्सव समारोह भैया बहिनों द्वारा शानदार रंगारंग कार्यक्रमों के साथ संम्पन्न हुआ।
मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति राय ने विद्या भारती द्वारा संचालित विद्यालय को राष्ट्रीय चरित्र निर्माण का केंद्र बताया जहाँ शिक्षा के साथ बच्चों को संस्कार दिए जाते हैं। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्वलन शारदा वंदना के साथ किया गया। विशिष्ट अतिथि भारतीय शिक्षा समिति उत्तराखंड के उपाध्यक्ष कृष्णा नन्द चौबे एवं ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि महेंद्र ढेक ने जहाँ विद्या भारती के तपस्वी एवं कर्मयोगी शिक्षकों की भूमिका पर प्रकाश डाला, वहीं ढेक ने विद्यालय को आर्थिक सहयोग देने की घोषणा की । व्यवस्थापक नरेश करायत की अध्यक्षता, बहिन महक ढेक एवं आचार्य राकेश जी के संचालन में हुए समारोह में प्रधानाचार्य गिरीश जोशी ने मुख्य अतिथि समेत सभी का स्वागत करते हुए विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। इस मौके पर विनोद ढेक, राजू फरत्याल , राजू गड़कोटी, ग्राम प्रधान आरती देवी, तुलसी ओली, सूरज कुमार, शेखर मुरारी आदी ने अपनी उपस्थिति से बच्चों का मनोबल बढ़ाया जबकि आयोजन के सफल संचालन में कैलाश जी, नवीन जी, गुणानन्द पाण्डेय जी , प्रकाश जी, सौरभ जी, बहिन ममता जी, नेहा जी एवं ममता धौनी ने अपना उल्लेखनीय सहयोग दिया।