देवीधुरा। वाराही धाम में चल रहे बग्वाल मेले के उद्घाटन अवसर पर यहां विभिन्न विद्यालयों से पहुंचे छात्र-छात्राओं एवं बाल कलाकारों ने एक ओर जहां दर्शकों की खूब तालियां बटोरी वहीं आयोजन को भव्य और आकर्षक भी बना दिया। इस आयोजन में राजकीय इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने सरस्वती वंदना की दिलकश प्रस्तुति के माध्यम से यहां पहुंचे अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। उधर प्राथमिक विद्यालय के बाल कलाकारों ने “मां नंदा सुनंदा राजरात यात्रा” का ऐसा अद्भुत नजारा प्रस्तुत किया लोग देखते ही रह गए। आदर्श राजकीय महाविद्यालय की छात्राओं ने “कैशली भूमि आली गरुड़” बोल में झोड़ा नृत्य का गायन किया और प्रियंका व अंजलि का एकल नृत्य ने भी खूब तालियां बटोरी।