चम्पावत। गोरलचौड़ मैदान में नशा हटाओ जीवन बचाओ के अंतर्गत बाल खिलाड़ियों ने तम्बाकू जैसी नशे की प्रवृत्ति एवं संगति से हमेशा दूर रहने का संकल्प ले सामाजिक सन्देश दिया। तम्बाकू से दूरी, भविष्य जरूरी विषय पर संयोजक प्रवक्ता सामश्रवा आर्य ने बच्चों को जागरूक कर बताया कि नशे की संगति इतनी खराब होती है कि शुरु-शुरु में बच्चे तम्बाकू की संगति में आकर तम्बाकू खाना शुरु कर देते हैं और फिर वही आगे चलकर अपने साथियों व दोस्तों की बुरी प्रवृत्ति में फँसकर और भी अन्य जहरीले नशीले मादक पदार्थों का सेवन कर सामाजिक अपराधियों में भी शामिल हो जाते हैं। इसलिए वे ऐसी सामाजिक कुरीतियों व बुराइयों से सदा दूर रहें तथा लोभवश किसी के कहने पर कभी भी इन मादक पदार्थों को दुकानों से न खरीदें।इस अवसर पर यश भट्ट अजय कुंवर अर्णव महर राजेश महर करन रावत सुमित रावत चंचल बोहरा नैतिक सिंह नैतिक पचौली योगेश बोहरा दीपांशु बिष्ट अमन भट्ट व सर्वेश प्रहरी मौजूद रहे।