हरेला क्लब के दो दिवसीय उत्तरायणी कौतिक मेले का पीएम पुस्तक से धावी ने विधिवत रूप से शुभारंभ किया इससे पहले महिलाओं ने पारंपरिक परिधान में शारदा घाट से गांधी मैदान तक ढोल नगाड़ों के साथ कलश यात्रा निकाली इसके अलावा गांधी मैदान में छोलिया नृत्य ने सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया रविवार को टनकपुर के गांधी मैदान में दो दिवसीय उत्तरायणी कौतिक मेले का शुभारंभ हुआ इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए सीएम धामी ने कहा कि उत्तरायणी गुप्त इतिहास से हमारी संस्कृति को एक अलग पहचान मिलती है कहा कि सरकार धार्मिक स्थलों को विकसित करने के लिए तमाम योजनाओं पर काम कर रही है साथ ही चंपावत के गोरखनाथ धाम मां बाराही और पूर्णागिरि धाम को विकसित करने के लिए मास्टर प्लान प्रस्ताव भारत सरकार को भेजा गया और शारदा का जल A1 क्लास हो ऐसे प्रयास किए जाएंगे इससे पूर्व हरेला क्लब की महिलाओं ने पारंपरिक पोशाक में शारदा घाट में जल लेकर महादेव चौक चड्ढा चौराहा राजाराम चौराहा मुख्य बाजार तुलसीराम चौराहा पुरानी टंकी होते हुए गांधी मैदान तक कलश यात्रा निकाली ।