चम्पावत । मुख्यमन्त्री उत्तराखण्ड सरकार द्वारा वर्ष 2025 तक उत्तराखण्ड प्रदेश को ड्रग फ्री देवभूमि बनाये जाने हेतु दिये गये निर्देशों के क्रम में जनपद चम्पावत में अजय गणपति पुलिस अधीक्षक चम्पावत के निर्देशानुसार तथा क्षेत्राधिकारी चम्पावत के पर्यवेक्षण में जनपद चम्पावत में मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम किये जाने हेतु अभियान चलाकर कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
उक्त के क्रम में दिनांक 27.2.2024 को थाना बनबसा क्षेत्र अन्तर्गत भारत-नेपाल मार्ग पिल्लर नं0 805/1 से 300 मीटर भारत सीमा के अन्दर से थाना बनबसा पुलिस, SOG टीम तथा SSB बनबसा टीम की संयुक्त चैकिंग के दौरान अभियुक्त बलिराम बाटा मगर उर्फ गुमान बाठा पुत्र वीर बहादुर बाटा मगर, निवासी ग्राम रयाना, थाना ढाँग, जिला ढाँग, नेपाल हाल निवासी ग्राम मनाली, थाना मनाली, जिला कुल्लू, हिमाचल प्रदेश उम्र 53 वर्ष के कब्जे से 01.970 किलोग्राम चरस तथा 01.300 किलोग्राम अफीम बरामद होने पर अभियुक्त उपरोक्त को मय माल गिरफ्तार किया गया।