The dispute between two assistant professors in Government PG College went to the police station, ended after the intervention of the Principal.
चंपावत। अभी वर्ष 2024 के अवसान होने में लगभग डेढ़ माह का समय शेष है, चंपावत जिला पुलिस ने नशे के विरुद्ध चलाए गए अभियान में अभी तक 9 करोड रुपए मूल्य के मादक पदार्थ बरामद कर एक रिकॉर्ड कायम किया है। पुलिस अधीक्षक अजय गणपति के अनुसार 2025 तक उत्तराखंड को पूर्ण नशा मुक्त करने के अभियान के तहत मॉडल जिला चंपावत की पुलिस द्वारा भी जिले में जबरदस्त अभियान चला कर एक उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की है। इसके लिए जिले में लगातार यह अभियान जारी है। इस बीच लधियाघाटी क्षेत्र में रीठासाहिब के थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट के नेतृत्व में पुलिस द्वारा जहां भारी मात्रा में चरस बरामद करने का रिकॉर्ड बनाया है वही उन्होंने नानकमत्ता से कच्ची शराब लाकर लधियाघाटी क्षेत्र के मजदूरों को बेचने के आरोप में एक व्यक्ति को कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है। एसपी के अनुसार वाहन दुर्घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस ने इस संबंध में भी लगातार अभियान शुरू किया है तथा ओवर लोडिंग, शराब पीकर वाहन चलाने आदि पर पुलिस द्वारा कई मामले दर्ज कर लिए हैं। उन्होंने इस बीच ठंड व शादी विवाहो को देखते हुए लोगों को आगाह किया है कि वे यह सुनिश्चित कर लें कि जिस वाहन में आप यात्रा करने जा रहे हैं उसके चालक ने नशा तो नहीं किया है ऐसी स्थिति में उस चालक की सूचना निकटवर्ती थाने में दे कर किसी भी अनहोनी को टालने में सहयोग दें सकते हैं।