उत्तराखण्ड सरकार द्वारा वर्ष 2025 तक उत्तराखण्ड प्रदेश को नशामुक्त उत्तराखण्ड बनाये जाने हेतु दिये गये निर्देशों के क्रम में जनपद चम्पावत में मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे ऑपरेशन क्रैकडाउन के क्रम में थाना कोतवाली चम्पावत पुलिस द्वारा बनलेख क्षेत्र से अभियुक्त लवलेश कुमार पुत्र उर्फ लवी पुत्र मोहन चन्द्र ओली, उम्र 23 वर्ष, निवासी ग्राम सुई, थाना लोहाघाट, जनपद चम्पावत को कुल 04 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया है। उक्त सम्बन्ध में थाना कोतवाली चम्पावत में मु0 FIR N0-42/2023 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया ।

पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया कि वह एक साल पहले दिल्ली में जॉब करता था । जॉब छूटने के बाद कुछ माह से वह अपने घर पर ही रहता है। इसी दौरान व स्मैक के नशे में फंस गया । पहले वह अपने नशे के लिए स्मैक का नशा करता था, पर सॉर्टकट पैसा कमाने के लिए विगत दो माह से नानकमत्ता क्षेत्र से से सस्ते दामों में स्मैक खरीदकर लोहाघाट क्षेत्र में नवयुवकों को ऊंचे दामों में स्मैक बेचाता है और स्वंय भी स्मैक का नशा करता है।
 पुलिस टीम में कोतवाल योगेश चन्द्र उपाध्याय, एसओजी/एएनटीएफ प्रभारी सुरेन्द्र सिंह खडायत, एसआई ललित पाण्डेय, पिंकी धामी, कांस्टेबल जीवन सिंह, दुर्गा नाथ, मनोज बेरी, महेश महेता शामिल रहे। 

By Jeewan Bisht

"द पब्लिक मैटर" न्यूज़ चैनल पर स्वागत है. यहां आपको मिलेगी उत्तराखंड की लेटेस्ट खबरें, पॉलिटिकल उठापटक, मनोरंजन की दुनिया, खेल-जगत, सोशल मीडिया की वायरल खबरें, फिल्म रिव्यू, एक्सक्लूसिव वीडियोस और सेलिब्रिटीज के साथ बातचीत से जुड़े रहने के लिए बने रहे "द पब्लिक मैटर" के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

NEWS