चंपावत। लोहाघाट-चम्पावत के मध्य राष्ट्रीय राजमार्ग में मानेश्वर के पास जीआईसी लोहाघाट के शिक्षक राजेंद्र गिरि कार दुर्घटनाग्रस्त होने से गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराए गए थे।
मंगलवार दोपहर में जीआईसी लोहाघाट में कार्यरत शिक्षक राजेन्द्र गिरि बारात में शामिल होकर चम्पावत से लोहाघाट की ओर आ रहे थे। मानेश्वर के पास उनकी कार फोर्ड टाइटेनियम यूके 04 वी 5466 अनियंत्रित होकर दीवार से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वाहन का एक पहिया दीवार से टकराकर बाहर आ गया और वाहन के दोनों सुरक्षा बैलून खुल गए। जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। मानेश्वर के पास व्यापारी त्रिलोक माहरा घायल शिक्षक को अपने वाहन से उपचार के लिए जिला अस्पताल ले गया। आसपास के लोगों ने बताया कि जोरदार टक्टर में शिक्षक के हाथ और अन्य जगह चोटें आई हैं। डीएच के पीएमएस डॉ. पीएस खोलिया ने बताया कि शिक्षक के हाथ में और अन्य जगह चोट आई हैं। घायल की स्थिति खतरे से बाहर है।
