लोहाघाट। सनातन नव वर्ष की अवसर पर पथसंचलन के क्रम को नगर तथा ग्रामीण क्षेत्रों में जारी रखते हुए कड़कड़ाती ठंड के बावजूद गणवेशधारी स्वयंसेवकों आज लोहाघाट में पथसंचलन कर लोगों को यह संदेश भी दिया कि स्वयंसेवक के लिए विषमपरिस्थितियों मे भी चट्टान की तरह अडीग रहते है। पथ संचलन में छोटे-छोटे गणवेशधारी स्वंयसेवक लोगो का अपनी ओर ध्यान आकर्षित कर रहे थे। पथसंचलन में सरस्वती शिशु मंदिर के अध्यक्ष सतीश चंद पांडे अपनी तीन पीढियों के साथ शामिल थे। स्वंय सेवकों पर लोगों ने अपनी छत्तों से पुष्प वरषा कर उनका स्वागत किया। इससे पूर्व सतीश चंद्र खरकवाल की अध्यक्षता एवं सह नगर कार्यवाह योगेश पांडे के संचालन में विभाग प्रचारक विकास जी ने स्वंय सेवकों को संवोधित करते हुए कहा डा हेडगेवार ने जिन परीकलपनाओ के आधार पर संघ की स्थापना की थी आज हम सव को गर्व का अनुभव होता है की हम 124साल बाद भी उन्हीं के पथ चिन्हों का अनुसरण कर समाज व राष्ट्र के लिए अपने को समर्पित किये हुए हैं। इस अवसर पर जिला प्रचारक मनोज जी,तहसील प्रचारक रमेशजी,प्रांत सेवा प्रमुख पवन जी आदि प्रमुख स्वंय सेवक भी मौजूद थे।