लोहाघाट। आखिरकार लंबी प्रतीक्षा के बाद केंद्रीय विद्यालय के स्थाई परिसर का भूमि पूजन हो गया है।आचार्य बसंत उप्रेती के द्वारा पूजा अर्चना की गई। सीपीडब्ल्यूडी के ईई एमएस रावत,आइटीबीपी के कमांडेंट बसंत नोगल , केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य संदीप त्यागी, एसआर इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी के आरके मांगलिक एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी मैं यह कार्यक्रम संपन्न किया गया। 37 करोड 19 लाख 75हजार रुपए लागत से केंद्रीय विद्यालय का स्थाई परिसर 22 माह में तैयार हो जाएगा। इसके शीघ्र बाद यहां विद्यालय स्थाई रूप से संचालित होने लगेगा। प्राचार्य श्रीत्यागी ने बताया कि विद्यालय भवनों का निर्माण टाइप ए श्रेणी में किया जाएगा। जिसमें प्रत्येक कक्षा में दो-दो सेक्शन होंगे इसमें प्राचार्य समेत शिक्षकों के 9 आवास, खेल मैदान, प्रशासनिक भवन, 35 कमरों में दो दर्जन कक्षा कक्ष, चार लैब, पुस्तकालय, व स्टाफ रूम का निर्माण शामिल है। उन्होंने बताया कि सीपीडब्ल्यूडी को 20 लाख की पहली तथा 5 करोड की दूसरी किस्त जारी कर दी गई है।उन्होंने कहा कि विद्यालय का अपना परिसर बनने के बाद इसे मॉडल विद्यालय बनाने का प्रयास किया जाएगा। जिससे यहां के छात्र छात्राओं का सुनहरा भविष्य सुनिश्चित करने में यह संस्था अपना महत्वपूर्ण योगदान कर सके।
इस अवसर पर आइटीबीपी के सहायक सेनानी राजेश मीणा,संजय तिवारी,सीपीडब्ल्यूडी के अभियंता जीएस कार्की, केंद्रीय विद्यालय के पूर्व प्राचार्य वासुदेव ओली, पूर्व दर्जा राज्यमंत्री हयात सिंह महरा, नगर पालिका के चेयरमैन गोविंद वर्मा,पूर्व जिला पंचायत सदस्य सचिन जोशी आदि तमाम प्रमुख लोग मौजूद थे।क्षेत्रीय लोगों ने भूमि पूजन पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि विद्यालय का अपना परिसर बनने के बाद यह अपने वास्तविक स्वरूप में आएगा। मालूम हो कि लोहाघाट में वर्ष 2004 में केंद्रीय विद्यालय को जिला पंचायत के पुराने भवन में संचालित किया जा रहा है। जहां जैसे-तैसे काम चलाया जा रहा है।

By Jeewan Bisht

"द पब्लिक मैटर" न्यूज़ चैनल पर स्वागत है. यहां आपको मिलेगी उत्तराखंड की लेटेस्ट खबरें, पॉलिटिकल उठापटक, मनोरंजन की दुनिया, खेल-जगत, सोशल मीडिया की वायरल खबरें, फिल्म रिव्यू, एक्सक्लूसिव वीडियोस और सेलिब्रिटीज के साथ बातचीत से जुड़े रहने के लिए बने रहे "द पब्लिक मैटर" के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!