चम्पावत। भारतीय जनता युवा मोर्चा ने G-20 के तहत स्कूल ऑफ नर्सिंग कॉलेज चम्पावत में Y20 India चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया। संस्थान की प्राचार्य डॉ. रश्मि द्वारा कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए परिचय के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। संचालन करते हुए भाजयुमो जिला मंत्री विकास गिरी ने कार्यक्रम की रूपरेखा से अवगत कराया। भाजयुमो जिलाध्यक्ष और कार्यक्रम के मुख्य वक्ता गौरव पांडेय ने G-20 की जानकारी देते हुए उत्तराखण्ड में दो बैठकों के आयोजन के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया। इस दौरान युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष ललित देउपा, जिला आईटी संयोजक चम्पावत मन्नू जोशी, सौरभ नयाल समेत संस्थान के गुरुजन व विद्यार्थी मौजूद रहे।