चंपावत । टनकपुर राजमार्ग के स्वाला डेंजर जॉन में में लगातार हो रहे भूस्खलन से प्रभावित जनजीवन की रक्षा और सुरक्षा के साथ महामाया भगवती को प्रसन्न करने व कुपित ग्रहों को शांत करने, क्षेत्र में सुख शांति के लिए यहां के प्रसिद्ध स्वांला मंदिर में सोमवार को पूजा अर्चना,देवी सप्तशती का पाठ व भंडारा आयोजित किया गया। शिव सेवा संघ चंपावत के अध्यक्ष अमरनाथ शक्टा के नेतृत्व में निवर्तमान पालिका अध्यक्ष विजय वर्मा एडवोकेट गौरव पांडे, पत्रकार योगेश जोशी, मोहन चंद्र राय,नवीन भट्ट, टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष ललित मोहन, विजय पांडे, लोकेश पांडे, आदि लोगों ने मंदिर में पूजा अर्चना की। पंडित मुकेश पांडे ने देवी सप्तशती का पाठ किया। मंदिर के पुजारी जनार्दन मुरारी तथा बलदेव मुरारी ने सभी को आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर भंडारा आयोजित किया गया। जिसमें वाहनों को रोक-रोक कर लोगों को प्रसाद ग्रहण कराया गया। इस कार्य में स्वाला क्षेत्र के नरसिंह,विनोद बड़ेला, विनोद भट्ट, गोपाल मेहता, पूरन चंद्र भट्ट, ललित भट्ट, राजकुमार आदि ने सहयोग किया।
मालूम हो कि चंपावत -टनकपुर राजमार्ग में जब कभी आपदाएं या दुर्घटनाएं होती हैं तब तब स्वांला के भगवती मंदिर में सामूहिक रूप से पूजा व भंडारे का आयोजन किया जाता है। इस मंदिर की स्थापना ही इस सड़क मार्ग में दुर्घटनाओं को रोकने एवं कुपित ग्रहों को शांत करने के लिए ही की गई थी । मंदिर स्थापना के बाद यहां सड़क दुर्घटनाओं में काफी कमी आई है ।

By Jeewan Bisht

"द पब्लिक मैटर" न्यूज़ चैनल पर स्वागत है. यहां आपको मिलेगी उत्तराखंड की लेटेस्ट खबरें, पॉलिटिकल उठापटक, मनोरंजन की दुनिया, खेल-जगत, सोशल मीडिया की वायरल खबरें, फिल्म रिव्यू, एक्सक्लूसिव वीडियोस और सेलिब्रिटीज के साथ बातचीत से जुड़े रहने के लिए बने रहे "द पब्लिक मैटर" के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!