चंपावत। 15 उद्यमियों के 25 लख रुपए के ब्याज उत्पादन को स्वीकृति दी गई बृहस्पतिवार को चंपावत कलेक्ट्रेट में मुख्य विकास अधिकारी एस.के.सिंह के अध्यक्षता में हुई जिला उद्योग मित्र की बैठक में इन प्रकरणों को हरी झंडी दी गई। सीडीओ ने कहा कि उद्योग विभाग उद्यमियों के साथ उद्योग मित्र के समान व्यवहार करते हुए उनकी समस्याओं के समाधान के लिए सिंगल विंडो सिस्टम के तहत ऑनलाइन आवेदन पर तत्काल कार्यवाही करने के जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक डॉक्टर दीपक मुरारी को निर्देश दिए और कहां कि विभाग के अंतर्गत बैंकों के जरिए लाभार्थियों के ब्याज उपादान के प्रकरणों को तत्काल उद्योग मित्र की बैठक में प्रस्तुत कर स्वीकृति प्रदान कराऐं। लाभार्थियों के ब्याज उपादान के दावों को निर्धारित समय पर जिला उद्योग केंद्र को भेजने के बैंकों को भी निर्देश दिए गए,
जिला महाप्रबंधक डॉक्टर दीपक मुरारी ने विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत लंबित प्रकरणों सहित विभागीय योजनाओं की जानकारी रखी।
जिले में पंजीकृत (एमएसएमई) उद्यम इकाइयों एवं सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम नीति और विशेष एकीकृत औद्योगिक प्रोत्साहन नीति के तहत आने वाले उद्योगों के ब्याज उत्पादन के दावों, विद्युत उत्पादन, पूंजी निवेश सहायता, जनपद में औद्योगिक संस्थान, सिंगल विंडो सिस्टम एवं अन्य प्रकरणों पर भी मंथन हुआ।
बैठक में वरिष्ठ कोषाधिकारी सीमा बंग्वाल, लीड बैंक प्रबंधक अमर सिंह ग्वाल, उद्यमी महेश चौड़ाकोटी सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी और उद्यमी रहे मौजूद।