देवीधुरा । बाराही धाम में पर्यटकों एवं धार्मिक पर्यटकों की लगातार बढ़ती संख्या एवं उन्हें हो रही असुविधा को देखते हुए अब मंदिर कमेटी द्वारा चारों खामों के लिए बनाए गए भवनों को आवासीय रूप में प्रयोग करने का निर्णय लिया है। मंदिर कमेटी के मुख्य संरक्षक लक्ष्मण सिंह लमगड़िया का कहना है कि बाराही धाम में आने वाले पर्यटकों एवं धार्मिक पर्यटकों की दिक्कतों को देखते हुए यहां गहडवाल, चमियाल, वालिक एवं लमगड़िया खामों के प्रमुखों एवं अन्य लोगों से विचार-विमर्श करने के बाद उनके भवनों में शयन कक्षों का निर्माण कर उनमें आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध की गई हैं, जिन्हें कम किराए में पर्यटकों व तीर्थ यात्रियों को उपलब्ध कराया जाएगा। इसकी व्यवस्था मंदिर कमेटी द्वारा की जाएगी। इससे भवनों का रखरखाव होने के साथ मंदिर कमेटी की आय होगी। मालूम हो कि चारों खामों के लिए करोड़ों रुपए लागत से बनाए गए भवनों का उपयोग लोग केवल वर्ष भर में बग्वाल के दिन ही करते हैं शेष दिनों यह भवन खाली रहते हैं।