लोहाघाट।श्री रामलीला मैदान लोहाघाट में चल रहे पंचम श्री गणेश महोत्सव के छठे दिवस में राम कथा में आज श्री राम जानकी विवाह के सुन्दर प्रसंगों का वर्णन किया गया. व्यास पंडित ज्ञान चंद्र द्विवेदी के मुखारविंदु से श्री राम जानकी विवाह के दौरान के प्रसंगों विस्तृत वर्णन श्रोताओं को सुनाया. समिति ने समस्त क्षेत्रीय जनता से अनुरोध किया है कि राम कथा के श्रवण हेतु अधिक से अधिक संख्या में कथा हेतु आने का निवेदन किया है. प्रातः कालीन नित्य पूजा में श्री गणेश पूजन मातृका पूजन चतुर षष्ठी योगिनी पूजन सर्वतोभद्र मंडल पूजन क्षेत्रपाल पूजन वरुण पूजन के साथ गणेश जी का विशेष पूजन आचार्य प्रदीप चंद्र पांडे पंडित प्रकाश चंद्र पुनीता एवं दीपक चंद्र पाठक द्वारा किया जा रहा है. मुख्य यजमान सतीश चंद्र पांडे एवं महेश सिंह बोरा एक दिवसीय यजमान दिलीप सिंह अधिकारी सपत्नीक पूजा में बठे हैं.