चंपावत। मॉडल जिले में ऐसी कार्य संस्कृति विकसित की जाए जिससे नवाचारों के साथ विभिन्न योजनाओं को समयबद्ध कार्यक्रम के तहत संचालित कर उन्हें ऐसा रूप व स्वरूप दिया जाए जिससे उसका प्रतिबिंब जमीन एवं और लोगों के चेहरों में दिखाई दे। यह बात केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा ने यहां विकास एवं समन्वय समिति “दिशा” की बैठक को संबोधित करते हुए कही। उनका कहना था कि आज विकास के लिए साधन व संसाधनों की कोई कमी नहीं है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश तीसरी महाशक्ति बनने जा रहा है। जिसे देखते हुए हमारे गांव घर का किसान, आम आदमी भी आर्थिक रूप से समृद्ध होना चाहिए। उन्होंने पारंपरिक खेती को आधुनिक ज्ञान विज्ञान से जोड़ कर कर मोटे अनाजों के क्षेत्र में चंपावत जनपद को उत्तराखंड की प्रथम पंक्ति में खड़ा करने पर जोर दिया। उनका कहना था कि प्रधानमंत्री जिस सोच के साथ सबका साथ सबका विकास की थीम के साथ कार्य कर रहे हैं। वहीं कार्य संस्कृति हमारे कार्य व व्यवहार में होनी चाहिए। आज मोटे अनाज को इतना अच्छा मूल्य मिल रहा है जो हमारे किसानों की आर्थिक रूप से मजबूत कर सकता है। उन्होंने पीरूल से बनाई जा रहे ब्रिकेट पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह अभिनव प्रयोग यहां के जंगलों को बचाने में काफी मददगार साबित होगा और इस प्रकार के कार्य पूरे जिले के पीरूल बाहुल क्षेत्र में भी संचालित किए जाने चाहिए।
केंद्रीय मंत्री ने जिलाधिकारी से कहा कि वह जल जीवन मिशन, पीएजीएसवाई एवं सभी भारत सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की समय-समय पर मॉनिटरिंग कर यह सुनिश्चित करें कि यह योजनाएं जिन लोगों के लिए बनाई गई है,वहां तक पहुंच रहे हैं या नहीं? हालांकि उन्होंने जिलाधिकारी की कार्य प्रणाली सभी अधिकारियों के लिए एक नजीर बताया।उन्होंने युवाओं के प्रतिभा को विकसित करने पर भी जोर दिया कहा आज हमें अपने नौजवानों को सही दिशा व दशा देने के साथ उनके भविष्य को सुनिश्चित करना है। राज्य सरकार इस दिशा में बेहतर कार्य कर रही है। टनकपुर में बाबू जगजीवन राम छात्रावास के निर्माण का मार्ग खुल गया है। उन्होंने स्वाला डेंजर जोन के विकल्प को तैयार करने पर भी विशेष बल दिया कहां राजमार्ग में वाहनों की आवाजाही थमना हमारे प्रयासों में पानी फेर देता है। इसके लिए वैकल्पिक मार्ग तलाशा जाना चाहिए। उन्होंने चंपावत एवं लोहाघाट में प्रस्तावित बाईपास मार्ग में आ रही बाधाओं को शीघ्र दूर करने पर जोर देते हुए जिलाधिकारी से इस मामले में पहल करने को कहा। देर तक चली इस बैठक में जिला स्तरीय अधिकारियों के अलावा दर्जा राज्य मंत्री श्याम नारायण पांडे, जिला पंचायत अध्यक्ष आनंद अधिकारी, भाजपा जिला अध्यक्ष गोविंद सामंत, विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी, नगर पालिका की अध्यक्षा प्रेमा पांडे, भाजपा के वरिष्ठ नेता सतीश चंद्र पांडे के अलावा जिलाधिकारी मनीष कुमार, पुलिस अधीक्षक अजय गणपति, एडीएम केएन गोस्वामी, सीडीओ डॉ जीएस खाती, एसडीएम अनुराग आर्या,सीएमओ डॉ देवेश चौहान आदि तमाम लोग मौजूद थे।