लोहाघाट। भारतीय किसान यूनियन की जिला कार्यकारिणी ने सरकार पर किसानों की अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए कहा कि आज किसान अभावों से ग्रस्त होकर अपने भविष्य के प्रति अनिश्चित हो गया है। मौसम विभाग ने उसके अरमान ध्वस्त कर दिए हैं। हाड़तोड़ मेहनत करने के बाद सदैव उनके हाथ निराशा ही लगी है। सूखे के बाद लगातार हो रही बरसात ने रही सही फसलों को बर्बाद कर दिया। बेमौसमी सब्जियों,फलों, आलू आदि का उत्पादन कर अपनी आजीविका चला रहे किसानों के मुंह का निवाला छिन गया है। यूनियन का कहना है कि नगर तथा ग्रामीण क्षेत्रों में लंपी वायरस से सैकड़ो दुधारू पशु वायरस की चपेट में आये, किंतु पीड़ित किसानों की अभी तक कोई सूध नहीं ली गई है।
भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष नवीन करायत की अध्यक्षता में हुई नई कार्यकारिणी के गठन से पूर्व करायत ने कहा कि किसानों के हितों को देखते हुए वह अध्यक्ष पद से अपने को मुक्त करते हुए उन्होंने राजकिशोर शाह के नाम का प्रस्ताव किया, जिसका सभी ने समर्थन किया। इसके अलावा चंद्रधर जोशी को उपाध्यक्ष, गंगाधर जोशी को संगठन मंत्री, पूरन सिंह बिष्ट को महामंत्री, केशव चौबे को उपाध्यक्ष, मोहन चंद्र पांडे को मीडिया प्रभारी के अलावा पांच सदस्य व संरक्षक मंडल का भी गठन किया गया, जिसमें पूर्व जिला अध्यक्ष नवीन करायतपूर्व अध्यक्ष गोविंद बल्लभ, दयाकृष्ण चौबे, कृपाल दत्त शामिल थे। इस अवसर पर ललित जोशी, पूरन सिंह, दीवान सिंह, चंद्रधर जोशी, कैलाश सिंह, दिलीप राय, राजेंद्र राम आदि लोग मौजूद थे।