चंपावत। हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में हुई भगदड़ को मद्देनजर रखते हुए पुलिस एवं प्रशासन चौकन्ना हो गया है। 5 अगस्त से 16 अगस्त तक होने वाले बाराही धाम देवीधुरा के इस ऐतिहासिक,पौराणिक एवं धार्मिक मेले में आने वाले तीर्थ यात्रियों को पूर्ण सुरक्षा व सम्मान देने के लिए पुलिस ने अब नया होमवर्क शुरू कर दिया है। जिसमें तीर्थ यात्रियों को पूर्ण सुरक्षा देने के साथ मनसा देवी में हुई घटना की पुनरावृति को टाला जा सके। पुलिस अधीक्षक अजय गणपति के अनुसार हालांकि पुलिस जिले में होने वाले पूर्णागिरि, गुरुद्वारा रीठासाहिब के जोड़ मेले एवं बाराही धाम के बग्वाल मेले को लेकर परिस्थितियों को देखते हुए सुरक्षात्मक प्रयास करती आ रही है। लेकिन मनसा देवी में हुए हादसे को देखते हुए बग्वाल मेले में पाषाण पत्थरों के बीच सकरे मार्गो में मंदिर कमेटी के स्वयंसेवकों एवं पुलिस की अतिरिक्त व्यवस्था की जाएगी। मेले के मुख्य आकर्षण 9अगस्त को होने वाली बग्वाल के दिन जहां सर्वाधिक लोग मेला देखने के लिए बैठते हैं, ऐसे स्थानो में भी विशेष सतर्कता बरती जाएगी। मेले के दौरान लोगों को अफवाहो से बचाने के लिए मंदिर कमेटी के लाउडस्पीकर से उन्हें आगाह किया जाता रहेगा। एसपी के अनुसार तीर्थ यात्रियों की सुरक्षा, उन्हें सुविधाएं देना एवं उनका पारंपरिक रूप से स्वागत करना हम सब की जिम्मेदारी है। इस कार्य में मंदिर कमेटी, चार धाम सात थोको के लोगों से एक बार फिर संवाद कर यह सुनिश्चित किया जाएगा कि मेले में किसी प्रकार की सुरक्षात्मक चूक ना हो। मेले में आने वाले अति विशिष्ट लोगों की सुरक्षा एवं उनके आने से लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो इस बात पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।