देवीधुरा। राज्य योजना आयोग सीटू के उपाध्यक्ष एवं दर्जा काबीना मंत्री राजशेखर जोशी 25 मई को अपने गृह क्षेत्र देवीधुरा आ रहे हैं। सीएम धामी द्वारा उन्हें यह महत्वपूर्ण पद सौंपने के बाद यह उनका अपने गृह क्षेत्र का निजी दौरा है। जबकि आचार संहिता समाप्त होने के बाद वह प्रत्येक जिले का दौरा करेंगे। जोशी विशेष रूप से मां बाराही एवं अपने पैतृक गांव किमाड़ की कुलदेवी का आशीर्वाद लेने के साथ अपनी माता राधा जोशी एवं पिता डॉ जगन्नाथ जोशी की स्मृति एवं जन कल्याण के लिए यहां श्रीराम कथा भी आयोजित कर रहे हैं। इनके अनुज एब्सेटिनल के एम डी मोहित जोशी भी मुंबई से यहां आ रहे हैं। 8 से 16 जून तक चलने वाली इस कथा के लिए बनारस से मानस मर्मज्ञ अतुल कृष्ण भारद्वाज विशेष रूप से यहां आ रहे हैं। जोशी के स्वागत की बाराही मंदिर कमेटी,चार थाम सात थोक एवं क्षेत्रीय लोगों द्वारा व्यापक तैयारियां की जा रही हैं। मंदिर कमेटी के संरक्षक लक्ष्मण सिंह लमगड़िया की अध्यक्षता में हुई बैठक में जोशी के भव्य स्वागत की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। हनुमान मंदिर से बाराही मंदिर तक उन्हें ढोल नगाड़ों के साथ लाया जाएगा तथा मंदिर के सभागार में उनका नागरिक अभिनंदन किया जाएगा। उनके सम्मान में यहां विशेष भंडारा भी आयोजित किया जा रहा है। इस अवसर पर मंदिर कमेटी के अध्यक्ष मोहन सिंह बिष्ट, ग्राम प्रधान ईश्वर बिष्ट, विक्रम कठायत, बिशन चम्याल, हयात सिंह बिष्ट, रोशन लमगड़िया,अमित लमगड़िया, दीपक चम्याल, पान सिंह नेगी, नैन सिंह बिष्ट, रमेश राणा, प्रधानाचार्य नवीन सोराड़ी आदि प्रमुख लोग मौजूद थे।

देवीधुरा। बहुमुखी प्रतिभागी धनी एवं देश के तमाम नामी संस्थाओं से जुड़े जोशी की प्रतिभा के सामने यह पद कोई मायने नहीं रखता है, लेकिन उत्तराखंड के समग्र विकास एवं इसे देश का मॉडल व नया उत्तराखंड बनाने के लिए जोशी द्वारा मुख्यमंत्री धामी की सोच को जमीनी रूप देने के लिए अपने महत्वपूर्ण पदों को छोड़कर यहां रात-दिन राज्य के नियोजन का प्रारूप तैयार किया जा रहा है। जानकार लोगों का कहना है कि सीएम धामी ने राज्य के नियोजन के लिए समुद्र से ऐसे हीरे को ढूंढ कर लाए हैं, जिससे राज्य योजना आयोग (सीटू) का उपाध्यक्ष पद स्वयं को गौरवान्वित महसूस करेगा।

By Jeewan Bisht

"द पब्लिक मैटर" न्यूज़ चैनल पर स्वागत है. यहां आपको मिलेगी उत्तराखंड की लेटेस्ट खबरें, पॉलिटिकल उठापटक, मनोरंजन की दुनिया, खेल-जगत, सोशल मीडिया की वायरल खबरें, फिल्म रिव्यू, एक्सक्लूसिव वीडियोस और सेलिब्रिटीज के साथ बातचीत से जुड़े रहने के लिए बने रहे "द पब्लिक मैटर" के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!