लोहाघाट। नगर के समीप राय नगर चौड़ी में 9 अगस्त से गांव के ऋषेश्वर मन्दिर में इस बार विष्णु महापुराण ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। आयोजकों के अनुसार इस कथा में व्यास के रूप में कथा वाचक मानस रत्न प्रकाश कृष्ण शास्त्री जी महाराज मौजूद रहेंगे। जबकि यजमान के रुप में गांव के ही कमल किशोर राय मौजूद रहेंगे। उन्होंने बताया कि 9 अगस्त को कलश यात्रा के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ होगा। 16 अगस्त को पूर्णाहुति के बाद प्रसाद वितरण और भंडारे का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम अवधि प्रतिदिन 2 बजे से 5 बजे तक कथा का आयोजन किया जाएगा। आयोजक मंडल ने सभी श्रद्धालुओं से इस कथा का श्रवण कर पुण्य लाभ अर्जित करने की अपील की है।