लोहाघाट। देवीधार में चल रहे रजत जयंती देवी महोत्सव के तीसरे दिन यहां बच्चों की विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई जिससे सभी वर्ग के बच्चों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। समाज कल्याण एवं पुलिस विभाग के संयुक्त प्रावधान में नशा मुक्त समाज का संदेश देते हुए युवाओं की क्रॉस कंट्री रेस आयोजित की गई। जिसमें जीत के लिए हर युवा ने अपना पसीना बहाया। इसी प्रकार विभिन्न वर्गों में “ताजे फल खाओ” एवं “जल संरक्षण” में चित्रकला प्रतियोगिता जनपद में पर्यटन की अपार संभावनाओं को मूर्त रूप देने में नशा मुक्त युवाओं की भूमिका विषय पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई। आयोजन समिति की ओर से जिला समाज कल्याण अधिकारी आर एस सामंत, दीपक गहतोड़ी, प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार, मनीष खत्री, गोपाल सनवाल, एसआई चेतन रावत समेत निवृत्तमान नगर पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा का स्वागत किया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग के तहत चाइल्ड हेल्प, सखी वन स्टाफ तथा मिशन शक्ति के बैनर तले आई नर्मदा रावत, संतोषी तथा स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर मंजीत सिंह, सुरेश जोशी बिना गहतोड़ी ने अपने विचार रखें। जीवन अनमोल चिकित्सालय की ओर से निःशुल्क नेत्र परीक्षण किया गया।
महोत्सव में रूमा झूमा, श्रीराम सेवा संस्कृत समिति, कुमाऊं लोक सांस्कृतिक कला दर्पण तथा पीलीभीत व खटीमा से आए बंटी राणा के नेतृत्व में कलाकारों ने एक से बढ़कर एक कार्यक्रमों का शानदार एवं जानदार प्रदर्शन कर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर उनकी तालियां बटोरी। प्रतियोगिताओं को आयोजित करने में विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकों द्वारा अपना उल्लेखनीय सहयोग दिया जा रहा है। संचालन शिक्षक नरेश राय एवं जीवन मेहता द्वारा किया जा रहा है।