चम्पावत । इस बार उत्तराखंड बोर्ड के बदले परीक्षा पैटर्न के अनुसार ही सामाजिक विज्ञान विषय में भी कई बड़े बदलाव दिखेंगे। 16 मार्च 2023 से 6 अप्रैल 2023 तक होने वाली उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में प्रत्येक विषय में 20 अंकों के लघु उत्तरीय प्रश्न होंगे, जिसमें पचास प्रतिशत बहुविकल्पी प्रश्न पूछे जाएंगे। सामाजिक विज्ञान विषय में वर्णनात्मक प्रश्न के उत्तर हेतु समय सीमा का ध्यान रखा जाना अत्यावश्यक है। सभी वर्णनात्मक प्रश्नों के उत्तर सरल और स्पष्ट भाषा में लिखें । सभी विद्यार्थी अच्छे नंबर प्राप्त करने हेतु मानचित्र का अधिक से अधिक अभ्यास करें। यह सलाह राजकीय इंटर कॉलेज बापरू (चम्पावत) के शिक्षक प्रकाश चंद्र उपाध्याय ने विद्यार्थियों को दी।
विषय विशेषज्ञ के तौर पर श्री उपाध्याय ने विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षा में सफलता हेतु कई महत्वपूर्ण टिप्स दिए। उन्होंने बताया कि सामाजिक विज्ञान में वर्णनात्मक प्रश्नों का अधिक से अधिक लिखकर अभ्यास करें, तभी परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त किए जा सकते हैं। पिछले साल के प्रश्न पत्रों को अधिक से अधिक हल करें और बोर्ड की वेबसाइट में दिए गए मॉडल पेपर को हल कर प्रश्न पत्र के पैटर्न को अच्छे से समझें। सामाजिक विज्ञान विषय में मानचित्र का अत्यधिक महत्व है। 6 अंकों का प्रश्न मानचित्र से संबंधित होता है, जिसको विद्यार्थी बार-बार अभ्यास कर आसानी से हल कर सकते हैं और अधिक से अधिक अंक प्राप्त कर सकते हैं। विद्यार्थी प्रतिदिन तीन घंटे बैठकर परीक्षा-कक्ष की भांति लिखने का अभ्यास करें, ताकि परीक्षा कक्ष में प्रश्न पत्र को पूर्ण रूप से हल कर सकें। घर में अपना खुद का टाइम टेबल बनाकर उसी के अनुसार अभ्यास करें।

🟥 परीक्षा के बदले हुए पैटर्न को ध्यान में रखकर करें तैयारी
🟥 मानचित्र का बारंबार अभ्यास करें
🟥 समय प्रबंधन का विशेष ध्यान रखें
🟥 क्रमानुसार प्रश्नों को हल करें
🟥 बहुविकल्पी प्रश्नों का करें अधिक से अधिक अभ्यास
🟥 मॉडल प्रश्न पत्रों का करें निरंतर अभ्यास
🟥 सरल और स्पष्ट भाषा में लिखें उत्तर
🟥 प्रतिदिन लिखने का करें अभ्यास
🟥 इतिहास, भूगोल, राजनीति विज्ञान और अर्थशास्त्र के अध्यायों पर करें विशेष फोकस

By Jeewan Bisht

"द पब्लिक मैटर" न्यूज़ चैनल पर स्वागत है. यहां आपको मिलेगी उत्तराखंड की लेटेस्ट खबरें, पॉलिटिकल उठापटक, मनोरंजन की दुनिया, खेल-जगत, सोशल मीडिया की वायरल खबरें, फिल्म रिव्यू, एक्सक्लूसिव वीडियोस और सेलिब्रिटीज के साथ बातचीत से जुड़े रहने के लिए बने रहे "द पब्लिक मैटर" के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

NEWS

error: Content is protected !!