दिनांक-24.03.25 से 31.03.25 तक 36वीं वाहिनी लोहाघाट में कैम्पेन ओजस-2025 के तहत अन्तर समवाय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 36वीं वाहिनी, भा.ति.सी.पु.बल लोहाघाट में दिनांक-24.03.25 से 31. 03.25 तक कैम्पेन ओजस-2025 के तहत अन्तर समवाय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विजेता टीम को पारितोषिक एवं चलशील्ड देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता के समापन पर बड़े खाने का आयोजन भी किया गया। वहीं इस अवसर पर बेगराज मीणा, द्वितीय कमान / जी.डी., संजय कुमार भारद्वाज उप सेनानी, राजकुमार बोहरा उप सेनानी, गौरव कुमार सहा०सेनानी / अभि०, अनिल कुमार सहा०सेनानी, बालकृष्ण सहा०सेनानी, मनमोहन सिंह सहा०सेनानी एवं सूबेदार मेजर व वाहिनी के सभी अधि०अधिकारी और जवान भी उपस्थित रहे।
