लोहाघाट के ठाड़ाढुंगा क्षेत्र का रहने वाला 28 वर्षीय युवक दीपक बोरा बीते 25 नवंबर को अपने हिटलर मार्केट स्थित गैरेज से अचानक लापता हो गया था 26 नवंबर को परिजनों के द्वारा थाने में गुमशुदगी दर्ज की गई थी लेकिन 26 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस युवक का कुछ भी पता नहीं लगा पाए जिस कारण शुक्रवार को क्षेत्र की आक्रोशित महिलाओं, व्यापारियों व जनप्रतिनिधियों ने लोहाघाट थाने का घिराव कर लोहाघाट थाने के प्रभारी थानाध्यक्ष चेतन रावत से लापता दीपक को जल्द तलाश करने की मांग थी तथा युवक का पता न लगने पर लोगों ने आंदोलन की चेतावनी दी मामले को लेकर दीपक के मामाकोट क्षेत्र रोतली महरा की महिलाएं काफी आक्रोश में नजर आई महिलाओं ने कहा अगर पुलिस जल्द उनके भांजे का पता नहीं लगाती है तो वह थाने का घिराव कर देंगी महिलाओं ने मामले में संदिग्ध युवती से कड़ी पूछताछ करने की मांग की वहीं एसपी चंपावत अजय गणपति ने कहा युवक की तलाश में पुलिस सक्रिय है युवक के फोटो जिले व सरहदीय जनपदों के थानों में सर्कुलेट कर दिए गए हैं तथा कुछ महत्वपूर्ण सूत्र भी पुलिस के हाथ लगे हैं तथा संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है एसपी ने कहा जल्द पुलिस युवक को ढूंढ निकालेगी उन्होंने लोगों से संयम बरतने की अपील की वही युवक के माता पिता व आक्रोशित लोगों कहा 26 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस युवक का कुछ पता नहीं लगा पाई है उन्होंने पुलिस पर मामले को गंभीरता से न लेने के आरोप लगाए हैं तथा 10 दिन के भीतर युवक का सुराग न मिलने पर आंदोलन की चेतावनी दी वही लोहाघाट थाने के प्रभारी थानाध्यक्ष चेतन रावत ने युवक के परिजनों व लोगों को दस दिन के भीतर युवक का सुराग लगाने का आश्वासन दिया कहा पुलिस मामले को काफी गंभीरता से ले रही है तथा संदिग्ध युवती और लोगों से पूछताछ की जा रही है उन्होंने कहा जल्द पुलिस युवक को ढूंढ निकलेगी थानाध्यक्ष ने कहा योग अपना मोबाइल लेकर नहीं गया है जिस कारण युवक को ढूंढने में दिक्कतें आ रही है थानाध्यक्ष के आश्वासन पर लोग माने तथा चेतावनी देते हुए वापस अपने घरों को लौटे जिसके बाद पुलिस ने राहत की सांस ली वही इस दौरान युवक के परिजनों ने युवक की जल्द तलाश करने की मांग को लेकर डीएम चंपावत एसडीएम लोहाघाट के नाम ज्ञापन प्रेषित किया घेराव करने में निवर्तमान पालिकाध्यक्ष गोविंद वर्मा ,राज्य आंदोलनकारी राजू गढ़कोटी, व्यापार संघ उपाध्यक्ष दानू सुतेड़ी, महासचिव विवेक ओली , कोषाध्यक्ष टीका देव खर्कवाल, प्रहलाद सिंह बोहरा,डूंगर प्रथोली ,सुरेश फर्त्याल , राकेश ढेक ,अमित जुकरिया ,रवि देव ,अमित शाह ,अभिनव चतुर्वेदी ,प्रकाश बोरा, किरन देवी, ममता देवी, धनी देवी ,मोहिनी देवी, जानकी, शांति देवी ,रेखा देवी ,उमा देवी ,सहित कई लोग मौजूद रहे