चम्पावत। आज दिनांक 18/12/2024 को पंचम वाहिनी सशस्त्र सीमा बल चम्पावत वाहिनी परिसर में हेमंत कुमार, कार्यवाहक कमांडेंट के नेतृत्व में सशस्त्र सीमा बल की 61वी वर्षगाठ बड़ी धूम- धाम से मनाया गया। सशस्त्र सीमा बल की वर्षगांठ के उपलक्ष्य में कार्यवाहक कमांडेंट के द्वारा उपस्थित सभी अधिकारीगण, अधिनस्त अधिकारीयों और जवानों को 61 वी वर्षगांठ की हार्दिक शुभकामनाएं दी एवं वाहिनी मुख्यालय के सभी बालकर्मिकों के द्वारा विभिन्न खेल प्रतियोगिता जैसे (वॉलीबॉल, लंबी कूद और गोला फेक) का आयोजन किया गया साथ ही खेल में विजेता हुए कार्मिकों को कार्यवाहक कमांडेन्ट द्वारा पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के दौरान करन सिंह चौहान उप कमांडेंट, संजय कुमार सहायक कमांडेंट / संचार, निरीक्षक सामान्य अरबिंद कुमार, निरीक्षक उमाकांत निरीक्षक रविन्द्र सिंह बिष्ट सहा. उपनिरीक्षक अनिल कुमार, आजाद सिंह, मु.आ./ सामान्य लोमेश कुमार, मोहन लाल, नीलकमल मडल, नितिन परिहार, आ/सामान्य अमित पाण्डेय, अपरेंदर सिंह, अंकित कुमार, इत्यादि जवान उपस्थित रहे ।
![](https://thepublicmatter.in/wp-content/uploads/2024/12/WhatsApp-Image-2024-12-18-at-4.34.49-PM-1024x682.jpeg)
![](https://thepublicmatter.in/wp-content/uploads/2024/12/WhatsApp-Image-2024-12-18-at-4.34.50-PM-1-1024x682.jpeg)
![](https://thepublicmatter.in/wp-content/uploads/2024/12/WhatsApp-Image-2024-12-18-at-4.34.50-PM-1-1-1024x682.jpeg)