लोहाघाट। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में सर्वाधिक छात्र संख्या वाले पीएम राजकीय इंटर कॉलेज दिगालीचौड़ में उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा में 75 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले 27 विद्यार्थियों की माताओं को सरकार द्वारा दिए जाने वाले कमला नेहरू पुरस्कार का वितरण किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ.सुधाकर सुमन जोशी की अध्यक्षता एवं शिक्षक बृजेश सिंह ढेक के संचालन में आयोजित कार्यक्रम में पीटीए एवं एसएमसी की बैठक का आयोजन भी किया गया,जिसमें विद्यालय विकास से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य पुष्कर सिंह बोहरा द्वारा विद्यालय की उत्तरोत्तर प्रगति पर प्रधानाचार्य सहित समस्त शिक्षकों द्वारा विद्यालय विकास में किए जा रहे प्रयासों की सराहना की साथ ही विद्यालय में रिक्त पदों पर अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति हेतु जिलाधिकारी नवनीत पांडेय,मुख्य शिक्षा अधिकारी मेहरबान सिंह बिष्ट,खंड शिक्षा अधिकारी घनश्याम भट्ट का आभार प्रकट किया।विशिष्ट अतिथि पूर्व ग्राम प्रधान सामाजिक कार्यकर्ता बिंडातिवारी मोनू बिष्ट,पीटीए अध्यक्ष रोशन राम, एसएमसी अध्यक्ष कमला देवी,पूर्व बीडीसी सदस्य लक्ष्मण सिंह भंडारी, पूर्व पीटीए अध्यक्ष फतेह सिंह भंडारी,सामाजिक कार्यकर्ता मोहन पांडेय ने भी बैठक में विद्यालय विकास हेतु महत्वपूर्ण सुझाव दिए।
कमला पुरस्कार प्राप्त करने वालों में ममता जोशी,जयंती देवी,पार्वती देवी,कमला देवी, हीरा देवी ,मुन्नी देवी,कुल 27 मेधावी विद्यार्थियों की माताएं सम्मिलित रही। कार्यक्रम में शिक्षक नवीन भट्ट,जगदीश चंद्र,भुवन सिंह अधिकारी,नीरज नाथ,गणेश बोहरा,राहुल पाटनी,गार्गी गंगवार,नेहा मेहरा,गायत्री जोशी,स्मृति नेगी,प्रीति सक्सेना राहुल पाटनी,अनुराग लेखक सहित बड़ी संख्या में अभिवावक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।