लोहाघाट( चंपावत):उत्तराखंड परिवहन निगम कर्मचारी संयुक्त मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष कमल पपने के निर्देश पर बुधवार को उत्तराखंड परिवहन निगम के लोहाघाट डिपो में शाखा संयोजक महिपाल सिंह व मधुसूदन जोशी के नेतृत्व में अपनी 6 सूत्रीय मांगों को लेकर रोडवेज कर्मी दो दिनी कार्य बहिष्कार में चले गए इस दौरान रोडवेज कर्मियों ने जोरदार नारेबाजी करते हुए अपनी मांगों को पूरा करने की मांग को लेकर जोरदार नारेबाजी की रोडवेज कर्मियों के हड़ताल में चले जाने से बसों का संचालन प्रभावित हो गया जिस कारण यात्रियों को काफी दिक्कत उठानी पड़ी यात्री बस अड्डे में भटकते नजर आए वही संयोजक महिपाल सिंह ने कहा रोडवेज कर्मियों की प्रमुख मांग दस वर्षों से अधिक समय से कार्यरत विशेष श्रेणी संविदा चालकों, परिचालकों व तकनीकी कर्मियों को जल्द नियमित किया जाए ,निजी बसों को राष्ट्रीय राजमार्ग में प्रवेश देने की अधिसूचना को तत्काल रद्द किया जाए तथा परिवहन निगम में 130 बसों को छोड़ 500 नई बसे तत्काल खरीदी जाए तथा दिल्ली कश्मीरी गेट, आनंद विहार से अवैध बसों का उत्तराखंड में संचालन बंद किया जाए, नैनीताल बस अड्डे को परिवहन निगम को सौपा जाए तथा प्रदेश में डग्गा मारी पर रोक लगाई जाए वहीं रोडवेज कर्मियों ने चेतावनी देते हुए कहा अगर जल्द उनकी मांगे नहीं मानी गई तो व अनिश्चितकालीन हड़ताल में चले जाएंगे जिसकी पूरी जिम्मेदारी सरकार की होगी धरना प्रदर्शन में कौस्तव ओली,गोपाल गिरी, मधुसूदन जोशी, वीरेंद्र कुमार ,रोशन कुमार, इरशाद अहमद, शंकर कार्की ,जीवन भट्ट, जमन सिंह ,चरण राणा ,जगदीश सिंह, गजेंद्र द्विवेदी ,मोहन कोहली, प्रकाश मुरारी ,हरीश पाटनी ,कुंदन सिंह, मेहता ,धीरज चंद ,हरिकृष्ण विश्वकर्मा, मनोज सिंह ,ललित जोशी ,रमेश कुमार ,सुरेश कुमार ,विक्रम सिंह सहित कई चालक वपरिचालक मौजूद रहे

By Jeewan Bisht

"द पब्लिक मैटर" न्यूज़ चैनल पर स्वागत है. यहां आपको मिलेगी उत्तराखंड की लेटेस्ट खबरें, पॉलिटिकल उठापटक, मनोरंजन की दुनिया, खेल-जगत, सोशल मीडिया की वायरल खबरें, फिल्म रिव्यू, एक्सक्लूसिव वीडियोस और सेलिब्रिटीज के साथ बातचीत से जुड़े रहने के लिए बने रहे "द पब्लिक मैटर" के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *