लोहाघाट । शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय विकास इस खंड स्तरीय क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का प्रारंभ आज स्थानीय बालिका इंटर कॉलेज में हुआ। प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद बोहरा और वरिष्ठ प्रधानाध्यापक नीमा टम्टा रजनी वर्मा उत्तम फ़र्त्याल कैलाश फ़र्त्याल कैलाश ओली द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर क्रीड़ा प्रतियोगिताओं का उद्घाटन किया गया। बोरा ने इस तरह की प्रतियोगिताओं को बच्चों में छिपी प्रतिभा उभारने का मंच बताते हुये प्रतिभागी बच्चों को शुभकामनाएं दी।खेल समन्वयक नरेंद्र अधिकारी और दीप जोशी के निर्देशन में आयोजित क्रीड़ा प्रतियोगिताओं का संचालन
वरिष्ठ शिक्षक जीवन मेहता के द्वारा किया गया।प्रतियोगिताओं के प्रथम दिन आज सुलेख मानचित्र अन्ताक्षरी लोकनृत्य ब्यायाम विशेष प्रदर्शन एकांकी आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
भैरव गिरी पुष्कर नाथ नागेन्द्र जोशी कमलेश जोशी जगदीश बोहरा नरेश जोशी भगवती भट्ट पंकजलता वर्मा नीतू ढेक ममता जोशी दीवान पुजारी आदि ने निर्णायक का दायित्व निर्वहन किया।विनोद गिरी बद्री भंडारी सरस्वती अधिकारी दीप पनेरू मनोज जोशी राकेश सिंह भुवन गड़कोटी कमल राय नरेश गिरी दिनेश फ़र्त्याल चंदशेखर अधिकारी प्रकाश सिंह सुंदर नाथ बलवंत सिंह गीता जोशी राजेन्द्र सिंह जया जोशी हरेंद्र सिंह आदि सहयोग कर रहे हैं।
मानचित्र प्राथमिक वर्ग में अंजलि प्रथम शिवानी द्वितीय कार्तिक तृतीय जूनियर वर्ग में पारस आयुष और दिशा प्रथम द्वितीय और तृतीय सुलेख जूनियर में मनोज प्रथम पंकज द्वितीय कोमल तृतीय सुलेख जूनियर में सुनीता प्रथम आयुष द्वितीय कोमल तृतीय स्थान पर रहे। लोकनृत्य प्राथमिक वर्ग में सीआरसी कोलीढेक प्रथम सीआरसी बसकुनी द्वितीय और सीआरसी भूमलाई तृतीय रहे। समूह गान में कोलीढेक प्रथम किमतोली द्वितीय और ढोरजा तृतीय स्थान पर रहे।अन्ताक्षरी में किमतोली कोलीढेक और भूमलाई क्रमशः प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे। क्रीड़ा प्रतियोगिताओं के द्वितीय दिवस में एथेलेटिक्स की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।