पिथौरागढ़। भाजपा प्रदेश कार्यकारणी सदस्य,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्षबिरेंद्रबोहरा ने विभागीय अधिकारियों के साथ ग्राम सभा धारी बेलतरी ,क्वारबन पहुंचकर बीते दिनों भारी बारिश से क्षतिग्रस्त सड़क का निरीक्षण कर बंद परे सड़क की त्वरित कार्यवाही करते हुए सड़क खुलवाया साथ ही क्षेत्र धारी_बेलतरी और क्वारबन के मध्य पुल न होने से लोगों को खाद्य सामग्री लेने हेतु काफी परेशानियों का सामना करना पर रहा है ।ग्रामीण जन लकड़ी के सहारे जान जोखिम में डालकर नदी नाले पार कर रहे और बोहरा जी द्वारा संबंधित विभागीय अधिकारियों के उच्च अधिकारियों से फोन कॉल के माध्यम से वार्ता कर लंबित कार्य को (पुल निर्माण) को जल्दी से जल्दी कार्य प्रारंभ करने हेतु आग्रह किया और सड़क पर ही चोपाल लगाकर ग्रामीण जनों के समस्याओं को सुन समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु आश्वासन दिया इस दौरान पीडब्ल्यूडी अभियंता मनोज जोशी, पीएमजीएसवाई अभियंता चंदन कोहली, ग्राम प्रधान योगेश भट्ट , अशोक भट्ट ग्राम प्रधान बिलाई , दयानंद भट् ,धर्मेन्द्र भट्ट सहित समस्त जनप्रतिनिधि और ग्रामीण जन उपस्थित रहे।