लोहाघाट। संतोला के पास चट्टान दरकने से कल सुबह 9:30 बजे से अवरुद्ध राजमार्ग आज दिन में 2:30 बजे खुल पाया, जिससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइन लगी हुई थी तथा लोग रात भर भूखे प्यासे फंसे रहे। एन एच के अधिशाषी अभियन्ता आशुतोष के अनुसार रात को सड़क खोलने में लगी जेसीबी के ऊपर चट्टान गिरने से युद्ध स्तर पर चल रहा कार्य रुक गया तथा सुबह हाइड्रो मशीन से बड़ी मुश्किल से जेसीबी को लुढ़कने से बचाकर मलबा हटाने का कार्य शुरू किया गया। इस दौरान वाहनों की आवाजाही ठप रही। अपनी विशिष्ट सेवा के लिए पहचाने जाने वाले यातायात पुलिस के सिपाही हेम मेहरा स्वयं अपने पैसों से फल, बिस्किट आदि की व्यवस्था कर मार्ग में फंसे बच्चों को व अन्य लोगों की सेवा कर अपना मानव धर्म निभाते रहे। उधर सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण इस राजमार्ग में यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने में अधिकारियों की असफलता पर लोगों ने भारी रोष जाग गया।