देवीधुरा। वाराही धाम में मां वज्र वाराही की शोभा यात्रा के दूसरे दिन पूरे मंदिर परिसर एवम मंदिरों की पूरी सफाई की गई। इसी के साथ मंदिर के पुजारी के भी अदला बदली हुई। अब टकना के प्रधान पुजारी जगदीश चंद्र ने कार्यभार संभाला उनके प्रतिनिधि के रूप मे पान देव पूजा अर्चना करेंगे। मंदिर मे श्रीवाराही संस्कृत महाविद्यालय के छात्रों द्वारा रोज वेद पाठ व सुंदर काण्ड का पाठ किया जा रहा है। बुधवार को श्री गणेश मंदिर से चांदरायण की शुरुआत करने के बाद मचवाल तक सभी मंदिरों की सफाई की गई इसके बाद मां वाराही के अमृत सरोवर की सफाई कर उसके जल से पंचगव्य तैयार किया गया। ऐसी मान्यता है कि अमृत सरोवर से बने पंचगव्य का जहा भी छिड़काव किया जाता है, वहा के सारे दोष समाप्त हो जाते हैं लोग इस पंचगव्य के जल को अपने घरों को भी ले जाते हैं। इसके बाद जलाशय की आरती करने के बाद वहां मां वाराही का पाठ, पूर्वांग व पंचांग कार्यक्रम किया गया तदोपरांत गणेश मंदिर से पंचगव्य का छिड़काव, आदि शक्ति की गुफा में अष्ठोदर पूजन, भीमशीला, अनंतबेली, भैरवनाथ, कालिका, द्वारपाल, सिहांसन डोले में पंचगव्य का छिड़काव कर महा आरती तथा भोग लगाया गया। मां वाराही को भोग लगाने के बाद उसका कुछ अंश पहले कौवो व भैरव को ग्रहण कराया जाता है। यह मां वाराही का चमत्कार ही है कि पूजा के समय वहां पहले कोई कव्वा नही था लेकिन उन्हें पहला भोग लगाने के साथ ही उस स्थान पर कई कव्वे प्रसाद ग्रहण करने के लिए आ गए इसके बाद चार खामो के मुखियो सात थोको के लोगों व प्रतिनिधियों द्वारा मां वाराही की महा आरती की गई। चांदरायण व पूजा अर्चना पीठाचार्य कीर्ति शास्त्री के साथ आनंद बल्लभ, जगदीश चंद्र, कुंदन सिंह ने सहयोग किया जबकि पुजारी विशनदत्त द्वारा पारंपरिक रूप से प्रसाद बनाया गया। इसी के साथ अब वाराही धाम में विशाल व्यापारिक मेला शुरू हो गया इससे पूर्व यहां कोटना गांव हाल निवास हल्द्वानी के गणेश सिंह बिष्ट एवम उनकी धर्म पत्नी गंगा देवी द्वारा विशाल भंडारा आयोजित किया गया जिसमे हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।